बलिया-उत्तर प्रदेश के बलिया में गंगा यात्रा के लिए राष्ट्रीय राज्य मार्ग की सफाई कर रहे सफाई कर्मी की मौत के बाद हॉस्पिटल में धरने पर बैठे मामले में DM बलिया का बयान…..
जिलाधिकारी ने कहा कि यह घटना बेहद दुखद है काम करते समय किसी कर्मचारी की मौत हुई है हर संभव मदद की जाएगी। डीपीआरओ द्वारा धमका के काम कराने के आरोप पर जवाब देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि इस मामले की जांच कराई जाएगी जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएगे उस पर कार्रवाई की जाएगी।
सफाईकर्मी डयूटी कही और DPRO द्वारा धमका के काम कही और लेने के मामले को टाल गए।