You are here
Home > अन्य > सूलीबाग मामला पर भाकियू ने संगठन के कई पदाअधिकारयों को दिखया बहार का रास्ता

सूलीबाग मामला पर भाकियू ने संगठन के कई पदाअधिकारयों को दिखया बहार का रास्ता

Share This:

भारतीय किसान यूनियन की आपात बैठक भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के निवास पर हुई ,भाकियू हाई कमान की जानकारी में आया है कि पुरकाजी के
चेयरमैन जहीर फारूकी द्वारा पुरकाजी के पास हरिनगर गांव में खुदाई करवाकर तोप को निकाला गया और तोप को नगर में लाया गया था। उन्होंने इसके बाद भाकियू हाई कमान को भी सूचना देकर बुलवाया गया था।
पिछले कुछ समय से पुरकाजी के चेयरमैन जहीर फारूकी द्वारा यह मांग की जा रही है कि जनपद मुजफ्फरनगर के कस्बा पुरकाजी के बाहरी छोर पर हाईवे पर स्थित सूली वाला बाग में क्रांतिकारियों को अग्रेजों ने फांसी दी थी। इसलिए इस बाग को शहीद स्मारक घोषित किया जाए। सरकार से माँग है कि सुली वाला बाग़ की एतिहासिक जानकारी क्या है यह जाँच कर बताया जायें।
इस सारे प्रकरण में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने निर्णय लिया है कि इस विवाद से संगठन की छवि को धक्का लगा है, इसलिए इस सारी घटना की जांच के लिए 11 सद्स्य कमेटी बनाई गई है। इस कमेटी के अध्यक्ष व सदस्यों की घोषणा एक दो दिन में कर दी जाएगी।इस कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।तब तक भाकियू 26 जनवरी को पुरकाजी में सुली वाला बाग़ में होने वाले गणतंत्र दिवस के प्रोग्राम को निरस्त करती है।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया है कि जनपद मुज़फ़्फ़रनगर में ज़िला अध्यक्ष को छोड़कर ज़िला कार्यकारिणी, ब्लाक व तहसील कार्यकारिणी भंग की जाती है। भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने यह भी बताया कि भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने केंद्रीय मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान व बुढ़ाना के विधायक के टेलीफ़ोन को डिलीट करने का कोई बयान नही दिया है।

Leave a Reply

Top