You are here
Home > अन्य > बलिया-मण्डी मे जमकर तोडफोड हुई मंडी में मौजूद लोगो मे भगदड़

बलिया-मण्डी मे जमकर तोडफोड हुई मंडी में मौजूद लोगो मे भगदड़

Share This:

बलिया न्यूज़-
उत्तर प्रदेश के बलिया के सदर कोतवाली के जगदीशपुर पानी टंकी ईलाके स्थित सब्जी मण्डी से है जहां देर रात को सिटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व मे पहुंची अतिक्रमण अभियान टीम ने सब्जी मण्डी मे कहर बरपाते हुये जमकर तोड़-फोड़ किया ! आपको बताते चले कि जगदीशपुर पानी टंकी से होकर गुजरने वाले फ्लाई ओवर के नीचे स्थित अस्थाई सब्जी मण्डी मे जेसीबी के साथ पहुंची टीम ने मण्डी मे जमकर तोडफोड करते हुये मण्डी मे स्थित पक्के चबूतरे को तोड़ने के साथ ही कई गुमटियों को उलट-पलट दिया ! जिससे सब्जी मण्डी मे भगदड़ मच गयी ! और मण्डी मे मौजूद थोक व फुटकर सब्जी विक्रेता अपनी सब्जियों को लेकर इधर-उधर भागने लगे ! इस दौरान जब कुछ सब्जी विक्रेताओ ने अभियान का विरोध करने की कोशिश किये तो वहाँ मौजूद पुलिस व प्रशासन के लोग डंडे के बल पर उन्हे चुप करा दिया ! इस दौरान मीडिया से बात करने के दौरान

सिटी मजिस्ट्रेट वृज किशोर दूबे ने बताया कि अस्थाई सब्जी मण्डी के पास बने नव निर्मित न्यायालय भवन के उदघाटन के चलते इस अस्थाई सब्जी मण्डी को यहाँ से हटाया जा रहा है ! तथा सभी थोक व फुटकर सब्जी विक्रेताओ को तिखमपुर मण्डी स्थानांतरित किया जा रहा है !
व्यापारियों को शहर में स्थान आवंटित किये बगैर उजाड़ दिए अस्थाई शब्जी मंडी ।

चारमैन नगर पालिका बलिया सपा नेता संजय उपाध्याय ने कहा की जगदीशपुर पानी टंकी से होकर गुजरने वाले फ्लाई ओवर के नीचे स्थित अस्थाई सब्जी मण्डी है। इस पर आजजेसीबी के साथ पहुंची टीम ने मण्डी मे जमकर तोडफोड करते हुये मण्डी मे स्थित पक्के चबूतरे को तोड़ने के साथ ही कई गुमटियों को उलट-पलट दिया। इस दौरान मंडी में मौजूद लोगो मे भगदड़ मच गयी ! और मण्डी मे मौजूद थोक व फुटकर सब्जी विक्रेता अपनी सब्जियों को लेकर इधर-उधर भागने लगे ,प्रशासन को यह रोक देना चाहये इस मंडी में मौजूद थोक व फुटकर सब्जी विक्रेता अपनी सब्जियों बेचने में बहुत ज़्यदा  परेशानी होती हे अगर पशासन ना  रुका तो यहां  काम करने वालो को भूखे मरना  पड़ेगा और इसका जुम्मेदार  यह प्रशासन होगा .व्यापारियों को शहर में स्थान आवंटित किये बगैर उजाड़ दिए

Leave a Reply

Top