You are here
Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > यूपी के बलिया में खाद्य सुरक्षा विभाग की तबाड़तोड़ छापेमारी

यूपी के बलिया में खाद्य सुरक्षा विभाग की तबाड़तोड़ छापेमारी

Share This:

खाद्य सुरक्षा विभाग छापे


बलिया के रसड़ा में छापों से मचा हड़कम्प। छापों के डर से दुकानदार दुकाने बंद कर भाग खड़े हुवे । उसी दौरान रसड़ा की प्रतिष्ठित मिठाई की दुकान विशाल पापड़ी भण्डार के नाथ जी का मठिया स्थित गोदाम पर भी मारा गया छापा ।छापे दौरान वहां लगभग 3•5 कुन्तल पायी गयी संदिग्ध मीठाई जिसे दुकानदार की स्वेच्छा से अधिकारीयों ने कराया नष्ट ।साथ ही साथ लड्डू, पेड़, छेना, मिल्क केक, मिल्क पाउडर जैसे पांच चीजों के सैम्पल लेकर जांच को भेजा ।वहीं दूसरी ओर प्रेट्रौल पंप के सामने स्थित एक आवासीय मकान में चल रहे मिठाई के कारखाने पर भी अधिकारियो ने मारा छापा । जहाँ छापे के दौरान पाये एक ही स्थान पर लगभग 10 गैस सिलेन्डर पाये जिसे बड़ी घटना का कारण बताते हुवे उसे वहाँ से हटाने के दिये निर्देश । साथ ही साथ वहाँ से बूंदी दाना व लड्डू के सैम्पल लेकर जांच के लिये लैब को भेजा ।छापे में नील श्रीवास्तव खाद्य सुरक्षा विभाग D.O बलिया समेत कयी आला अधिकारी रहे मौजूद ।
महेन्द्र श्रीवास्तव D.O बलिया ने बताया की सभी दुकानदारों के सैंपल जांच के लिए भेजे से अगर किसी के सैंपल में गड़बड़ पाई गयी तो उसपर क़ानूनी कारवाही होगी और साथ ही मुक़दमे के साथ दुकाने भी सील की जा सकती हे।

Leave a Reply

Top