You are here
Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > बलिया- बैरिया नगर पंचायत की भूमि पर निर्माण, नायब तहसीलदार व इंचार्ज पर अनाधिकृत रूप से गिरवा देने का आरोप   

बलिया- बैरिया नगर पंचायत की भूमि पर निर्माण, नायब तहसीलदार व इंचार्ज पर अनाधिकृत रूप से गिरवा देने का आरोप   

Share This:


नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवकुमार वर्मा मंटन

बलिया न्यूज़—- उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद के बैरिया में नगर पंचायत की भूमि को संरक्षित करने के लिए निर्माण कराए जा रहे चहारदीवारी को नायब तहसीलदार व चौकी इंचार्ज बैरिया द्वारा अनाधिकृत रूप से गिरवा देने का आरोप लगाते नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवकुमार वर्मा मंटन ने दोनों अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग की है और इस बाबत जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र भेजा है।
रविवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने आरोप लगाया कि मुझे परेशान व बदनाम करने की नीयत से इस तरह की कार्रवाई की जा रही है। जिसका प्रतिरोध नगर पंचायत के लोगों के साथ मिलकर मैं करूंगा। उन्होंने प्रस्ताव की कापी पत्रकारों को दिखाते हुए कहा कि शासनादेश के अनुरूप नगर पंचायत द्वारा प्रस्ताव पारित कराकर वर्क आर्डर के माध्यम से उक्त जमीन को संरक्षित कराया जा रहा था। जिसके लिए चहारदीवारी का निर्माण कराया जा रहा था। जिसे गत शनिवार को उक्त दोनों अधिकारियों द्वारा बिना नगर पंचायत को सूचना दिए गिरवा दिया गया। इस संदर्भ में अगर तत्काल प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई तो मामले को न्यायालय में ले जाऊंगा और प्रमाण स्वरूप वह वीडियो क्लिप प्रस्तुत करूंगा। जिसमें चहारदीवारी गिराए जाने की घटना चित्रित है।
इस बाबत नायब तहसीलदार रजत कुमार सिंह व चौकी इंचार्ज बैरिया हिरेंद्र सिंह के पत्रकारों ने पूछा तो दोनों ने चहारदीवारी गिराने से इंकार कर दिया। नायब तहसीलदार ने कहा कि मैं मौका मुआयना करने गया था तो चौकी इंचार्ज पहुंचे थे, मैंने चौकी इंचार्ज को नहीं बुलाया था जबकि चौक इंचार्ज का कहना था कि हमारे एसएचओ को नायब तहसीलदार ने फोन किया था और मैं एसएचओ की सूचना पर मौके पर गया।

Leave a Reply

Top