ईरान के सैन्य कमांडर कासिम सुलेमानी के जनाजे के जुलूस में एकाएक भगदड़ मच गई जिसमें 35 लोगों के मरने की और लगभग 85 लोगों के घायल होने की सूचना है. ईरान के शीर्ष सैन्य कमांडर कासिम सलमानी अमेरिका ड्रोन हमले में मारे गए थे. जिस समय वह एयरपोर्ट से 2 गाड़ियों में निकले थे उसी दौरान अमेरिका ड्रोन द्वारा उन पर मिसाइल गिरा कर मार दिया गया था. जायदा तर अरब देशो में इस को लेकर बहुत ज्यादा रोष था
मंगलवार को कासिम सुलेमानी के गृह नगर करवान में लोग उनके ददफनाने के लिए जमा हुए थे इससे पहले राजधानी तेहरान में भी उनके जनाजे के जुलूस में 10 लाख से ज्यादा लोग जमा हुए थे कासिम सुलेमानी को इराक ईरान में हीरो की तरह माना जाता था,