You are here
Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > पांच दिवसीय संस्कृत सम्भाषण शिविर का समापन

पांच दिवसीय संस्कृत सम्भाषण शिविर का समापन

Share This:

नरेश तोमर, नोएडा में संस्कृत भारती की ओर से आयोजित पांच दिवसीय संस्कृत सम्भाषण का गुरूवार को समापन हो गया। कार्यक्रम के दौरान संस्कृत सम्भाषण के मुख्य बिन्दुओं पर चर्चा की गई। उदघाटन दिनांक 28 दिसंबर 2019 को किया गया था।

इस आयोजन में मेरठ प्रांत के 14 जिलों से आए 76 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में 14 वर्ष से लेकर सभी आयु वर्ग एवं विभिन्न पदों पर सेवारत लोगों ने हिस्सा लिया। वर्ग में गणित, विज्ञान एवं अन्य विषयों को शामिल किया गया। वर्ग में सपरिवार भी लोग आए।

संस्कृत भारती की ओर से इस कार्यक्रम में प्रशिक्षण संस्कृत भारती के क्षेत्र संगठन मंत्री प्रताप सिंह ने कराया। इस दौरान उन्होंने संस्कृत सम्भाषण में होने वाली त्रुटियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कृपाशंकर जी संयुक्त क्षेत्र प्रचार प्रमुख ने छात्रों को संघठन के बढ़ते हुए स्वरूप को छात्रों के सम्मुख उपस्थापित किया। वर्ग का संचालन मेरठ प्रान्त के मंत्री डा. नरेंद्र पाण्डेय, सह प्रांत मंत्री अमित कुमार बालियान, संघठन मंत्री गौरव शास्त्री ने किया।

Leave a Reply

Top