You are here
Home > विदेश समाचार > इमरान सरकार से पूछे 150 सवाल, देने होंगे जवाब

इमरान सरकार से पूछे 150 सवाल, देने होंगे जवाब

Share This:

नरेश तोमर, वित्तीय कार्रवाई कार्य बल (एफएटीएफ) ने आतंकवाद के वित्त पोषण पर पाकिस्तान की अनुपालन रिपोर्ट के जवाब में फिर से इमरान सरकार से 150 सवाल पूछे हैं। इन सवालों का जवाब इमरान सरकार से एफएटीएफ ने 8 जनवरी तक जवाब देने को कहा है।
बतादें एफएटीएफ दुनियाभर में आतंकवाद के वित्त पोषण और मनी लॉन्ड्रिंग पर नजर रखने वाली एक अंतरराष्ट्रीय संस्था है, जिसका मुख्यालय पेरिस में है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एफएटीएफ ने इमरान सरकार से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि जो लोग भी आतंकवादी संगठनों से जुड़े हैं, उन्हें कोर्ट में दोषी ठहराया जाए। साथ ही पाकिस्तान में चल रहे मदरसों को विनियमित करने के लिए की गई कानूनी कार्रवाई का भी ब्योरा मांगा है। सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तानी वित्त मंत्रालय को एफएटीएफ से एक प्रश्नावली मिली है, जिसमें 150 सवालों का जवाब मांगा गया है।

Leave a Reply

Top