नरेश तोमर। लोकसभा और राज्यसभा से पास होने के बाद नागरिकता बिल पर राष्ट्रपति की मुहर लग गई है। बिल पास होने के बाद से ही देशभर में नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ कई जगह विरोध प्रदर्शन हो रहा है। रविवार को दिल्ली के ओखला शाहीन बाग इलाके में इस बिल के खिलाफ लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया।
नागरिकता कानून के खिलाफ भारी संख्या में लोग शाहीन बाग इलाके में इकटठा हुए और वहां जमकर प्रदर्शन किया। इसके अलावा जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के छात्रों ने भी कालिंदी कुंज रोड पर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। सरकार से इस बिल को वापस लेने की मांग की गई। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने प्रदर्शन के दौरान तीन बसों में आग लगा दी। मौके पर पहुंची एक फायर ब्रिगेड की गाड़ी में भी तोड़फोड़ की।