बदायूँ, जनपद के बिसौली कोतवाली क्षेत्र के निजामुद्दीनपुर शाह गांव में 18 वर्षीय बीकॉम के छात्र की गुमशुदगी के बाद हत्या करने की बात सामने आई है। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना को अंजाम देने का आरोप पास के ही घर में रहने वाले एक व्यक्ति और उसके परिवार पर लगा है। पुलिस ने छात्र विवेक के शव को पड़ोसी के घर से कमरे के फर्श के नीचे से बरामद किया है।परिजन पहले ही पड़ोसी पर हत्या कर शव गायब करने का शक जाहिर कर चुके थे।
पुलिस को दी गई तहरीर में मृतक के पिता का कहना है कि विवेक (18) और हत्यारोपी विशेष सिंह उर्फ बम्पी में दोस्ती थी। अक्सर बम्पी विवेक से पैसे उधार ले जाता था विवेक के गायब होने से पहले भी बम्पी उनके पास 12 हजार रूपये उधार मांगने आया था और बदले में गेहूं देने की बात कही थी, तब मैंने कहा कि पहले गेहू ले आओ और पैसे ले जाना बस इसी बात पर वह मेरे लड़के से दुश्मनी मानने लगा शाम को मेरा बेटा दूध लेने गया था इन लोगों ने उसे गायब कर दिया। मृतक के पिता ने बताया की पिछले 4 महीने से वे लगातार पुलिस से गुहार कर रहे थे कि पड़ोसी को पकड़ कर उससे सख्ती से पूछताछ की जाए और उसके घर की तलाशी ली जाए क्योंकि उनको पूरा विश्वास था कि विवेक की हत्या कर उसे गायब करने में पड़ोसी विशेष सिंह उर्फ बंपी का पूरा हाथ है किंतु पुलिस हाथ पर हाथ रखे बैठी रही और कोई कार्यवाही नहीं की।
इस मामले पर एसपी ग्रामीण क्षेत्र डॉ0 सुरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि 11 अगस्त को विवेक की गुमशुदगी की सूचना दर्ज की गई थी। उसके बाद इसे अपहरण में तब्दील किया गया था। विवेचना के दौरान एवं मुखबिर के आधार पर बंपी एवं दो अन्य जो सभी उसी गांव के हैं, इनके नाम प्रकाश में आए। बंपी की पत्नी से पूछताछ के आधार पर विवेक की बॉडी उसके घर से ही बरामद हुई।शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं बंपी की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी की गिरफ्तारी शीघ्र ही कर ली जाएगी।