You are here
Home > अन्य > स्कूल की प्रधानाचार्या ने की छात्राओं को कथक डांस सिखाने की शुरूआत

स्कूल की प्रधानाचार्या ने की छात्राओं को कथक डांस सिखाने की शुरूआत

Share This:

हापुड़। उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के सरकारी विद्यालय जैन कन्या इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य द्वारा एक नई तरह की पहल की शुरुआत की गई है। जैन कन्या इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य द्वारा बच्चों को क्लासिक डांस में कथक नृत्य का अभ्यास कराया जा रहा है। जहां एक ओर हमारे देश में इस समय वेस्टर्न डांस का कल्चर बहुत अधिक देखने को मिल रहा है और बच्चों में इसका क्रेज भी बहुत अधिक है लेकिन प्रधानाचार्य की इस पहल से बच्चे अपने सांस्कृतिक प्रोग्रामों से भी जुड़े रहे इसको लेकर इस मुहिम की शुरुआत की गई है।
बच्चों को कत्थक डांस की ट्रेनिंग देने के लिए मशहूर कथक डांसर बिरजू महाराज के शिष्य विकास कुमार यहां पर आए हुए हैं जो बच्चों को आगामी 6 दिनों तक कथक डांस की ट्रेनिंग देंगे। छात्राएं कथक डांस सीखेंगी और भविष्य में इस को एक रोजगार के रूप में भी अपनाया जा सकता हैं जिससे हमारे देश की नारी शक्ति अपने आप को सशक्त महसूस कर सके और हमारी यह सांस्कृतिक धरोहर है इसको संजोया जा सके। इस बारे में छात्राओं ने बताया कि हम लोग मुस्लिम परिवार से आते हैं जिस वजह से पहले हमारे परिजन जल्दी से तैयार नहीं होते थे लेकिन जब उनको समझाया गया तो आज हमारे परिजन हमसे कहते हैं कि आपको जो करना है उसको करिए और जीवन में आगे बढ़िए क्योंकि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी यही एक पहल है कि देश की बच्ची जब पड़ेगी तभी आगे बढ़ेगी चाहे वह हिंदू की बेटी हो या मुस्लिम की बेटी सभी को एक समान सुविधाएं सरकारी स्कूलों में दी जाती है।

Leave a Reply

Top