हापुड़। उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर के गांव अठसैनी में लगने वाले साप्ताहिक पशु बाजार में आज अचानक पहुंचे उपजिलाधिकारी ने 10 मिनट में खाली करने के आदेश दे दिए। पशु बाजार में मौजूद किसानों व पशु व्यापारियों में हड़कंप मच गया चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला ।
उपजिलाधिकारी ने बताया की साप्ताहिक पशु बाजार मानक के अनुरूप नहीं चल रहा था यहां पर पशुओं के साथ क्रूरता की जाती है । पशुओं को भूसे की तरह केंटरों में भरकर दूसरे स्थान पर ले जाया जाता है जिसके चलते जिला पंचायत में मामले की शिकायत की गई थी। जिला पंचायत ने पिछले दिनों इस साप्ताहिक पशु बाजार को बंद करने के लिए ठेकेदार को नोटिस भी दिया गया था। नोटिस के बाद आज भी यह पशु बाजार धड़ले से चल रहा था जिसको आज बंद करा दिया गया है ठेकेदार द्वारा नोटिस का जवाब देने के बाद ही पशु बाजार दोबारा चालू हो पाएगा।