सुनील गिरि, हापुड़। उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के गढ़ रोड पर उस समय अफरातफरी मच गई उपजिलाधिकारी सहित भारी पुलिस बल अतिक्रमण हटाने पहुंच गये। उपजिलाधिकारी हापुड, सीओ हापुड, नगरपालिका की टीम सहित कई थाने की पुलिस इस अभियान में मौजूद रही। वहीं गढ़ रोड पर बंजारा जाति के लोगों द्वारा सड़क पर मिट्टी डाल कर अतिक्रमण को हटाने में पुलिस के पसीने छूट गए। कड़े विरोध व नोकझोक के बावजूद पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद जेसीबी से मिट्टी को खुदवाकर अतिक्रमण मुक्त कराया।
इस दौरान अतिक्रमण करने वालों को चेतावनी दी गई कि भविष्य में अगर इस तरह से अतिक्रमण किया गया तो कड़ी कार्यवाही के साथ ही जुर्माना भी लगाया जाएगा। अधिकारियों ने रोड पर ट्रॉली बनाने वाले व्यापारियों द्वारा सड़क पर ही ट्रॉलियों को खड़ा कर अतिक्रमण किया हुआ था जिनसे अधिकारियों ने 75 हजार रुपये का जुर्माना भी वसूला। अधिकारियों की इस कार्यवाही से बाजार में भी हड़कंप मच गया और जिन लोगों ने अतिक्रमण किये हुए थे अपना अपना सामान खुद ही उठाने लगे। आपको बता दें अतिक्रमण हटाओ अभियान हापुड शहर में कोई पहली बार नहीं हुआ है समय-समय पर अधिकारी अतिक्रमण हटाते नजर आते हैं लेकिन इस पर कार्रवाई होने के बावजूद भी दोबारा से लोग सड़कों पर अतिक्रमण कर लेते हैं।