नरेश तोमर, गोवा के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने गुरुवार को एक कार्यकम में राम मंदिर को लेकर अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि अयोध्या में जो राम मंदिर बने उसमें सबरी और केवट की मूर्तियों को भी स्थापित करना चाहिए।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार गोवा के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा,’देशभर में हर कोई अयोध्या में राम मंदिर के बारे में बात कर रहा है कि वहां एक भव्य राम मंदिर बनेगा। लेकिन मुझे लगता है कि कोई भी उन लोगों की बात नहीं कर रहा है जिन्होंने भगवान राम की यात्रा में उनका साथ दिया।’उन्होंने कहा, ‘मैंने अभी तक नहीं सुना कि लोग केवट और सबरी (भगवान राम की मदद करने वाले) की मूर्तियों की राम दरबार में मांग करते हुए दिखाई दिए हों। जिस दिन मंदिर के लिए ट्रस्ट बनेगा उस दिन मैं पत्र लिखूंगा कि वे सच्चाई के पक्ष में उनके साथ लड़ने वाले लोगों की मूर्तियों को स्थापित करने का आग्रह करें। यह एक सच्चा भारत है।’