नरेश तोमर। उत्तराखंड जाट महासभा अपने भवन का शिलान्यास 24 नवंबर को करेगी। इस कार्यक्रम की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। इस शिलान्यास कार्यक्रम में उत्तराखंड के सीएम, पूर्व सीएम और पूर्व केंद्रीय मंत्री के अलावा कई समाज के नेता शामिल होंगे।
प्रेसवार्ता के दौरान प्रदेश अध्यक्ष ओमपाल राठी ने बताया कि जाट भवन कारगी चौक के पास हरिद्वार बाइपास रोड पर बनवाया जा रहा है। इस भवन के निर्माण के लिए पूर्व में ही जमीन खरीद ली गई थी। अब निर्माण के लिए प्राधिकरण से नक्शा भी स्वीकृत करा लिया गया है। जाट भवन चार मंजिला और भव्य बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि शिलान्यास कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत होंगे। विशिष्ट अतिथियों में पूर्व केंद्रीय मंत्री व राज्य सभा सांसद चौधरी विरेंद्र सिंह, पूर्व सीएम हरीश रावत शामिल होंगे। इसके अलावा भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैट भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। इनके अलावा महापौर देहरादून भी कार्यक्रम में अतिथि रहेंगे। ओमपाल राठी ने कार्यक्रम के अन्य अतिथियों के बारे में भी जानकारी दी। इस दौरान ओमपाल राठी प्रदेश अध्यक्ष जाट महासभा, हरिंदर बालियान, संजीव मलिक, महावीर मलिक, विवेक पंवार, संदीप बालियान, दरियाव सिंह तोमर, सुशील राठी, सुरेंद्र सिंह तोमर, हरवीर सिंह तोमर, अंकित चौहान आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।