बलिया। यूपी के बलिया में सरकारी अस्पताल की लापरवाही से एक 6 साल के बच्चे की आँख की रोशनी चले जाने का मामला सामने आया है। बच्चे के परिजनों का कहना है कि बुखार के चलते बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां रात में डॉक्टर ने उसे जो दवा दी उसे खिलाने के बाद सुबह बच्चे को आंख से दिखना बंद हो गया।
इसके बाद बच्चे को जिला चिकित्सालय के डॉक्टर ने हायर सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया है। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक की माने तो हो सकता है कि बच्चे को कई दिनों इंसेफेलाइटिस ज्वर हो जिसके कारण बच्चे की आंख की रोशनी चली गई हो। जिसे देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है। वही सीएमएस का ये भी कहना है कि उचित इलाज के बाद बच्चे के आंख की रोशनी वापस आ सकती है।