You are here
Home > अन्य > राजनीति के फेर से नहीं निकल पा रही ” बाबरी “

राजनीति के फेर से नहीं निकल पा रही ” बाबरी “

Share This:

राम जन्म भूमि मामले मैं सुप्रीम कोर्ट द्वारा अयोध्या में ” मस्जिद” के लिए पांच एकड़ जमीन देने के फैसले के बाद जावेद अख्तर , असदुद्दीन ओवैसी , सलीम खान सहित तमाम मुस्लिम नेताओं ने इस जमीन पर अपनी बयान बाजी शुरू कर दी है जिससे अब सुप्रीम कोर्ट के आदेश से मिलने वाली जमीन पर बनने वाली “मस्जिद” अब राजनीतिक फेर में पढ़ती नजर आ रही है ।
सुप्रीम कोर्ट द्वारा राम जन्म भूमि के ऐतिहासिक निर्णय में मुस्लिम समाज को अयोध्या में पांच एकड़ जमीन दे कर वहां मस्जिद का निर्माण करने का आदेश दिया गया लेकिन उक्त मस्जिद बनाने के लिए सरकार से मिलने के चलते इस पर कुछ मुस्लिम नेताओं ने अपनी बयानबाजी शुरू कर दी है जिस पर मुस्लिम समाज के कद्दावर नेता असदुद्दीन ओवैसी ने तो सरकार से मिलने वाली इस जमीन के बारे में यह तक कह दिया की हमें पांच एकड़ जमीन नहीं चाहिए. हमें किसी की भीख की जरूरत नहीं है. हमें खैरात नहीं चाहिए. पर्सनल लॉ बोर्ड को जमीन लेने से इनकार कर देना चाहिए वहीं गीतकार जावेद अख्तर ने सरकार से मिलने वाली पांच एकड़ जमीन पर हॉस्पिटल बनाने की सलाह दे डाली तो पटकथा लेखक सलीम खान ने उक्त जमीन पर मस्जिद के बजाय स्कूल या अस्पताल का निर्माण करने की सलाह दी साथ ही बांग्लादेशी लेखिका तस्लीमा नसरीन ने भी सुप्रीम कोर्ट द्वारा पांच एकड़ भूमि देने पर उंगली उठाई इसी तरह तमाम मुस्लिम नेता सरकार से मिलने वाली जमीन पर ” मस्जिद” बनाने पर असमंजस की स्थिति में नजर आ रहे हैं ।
सुप्रीम कोर्ट द्वारा राम जन्म भूमि मामले में जो ऐतिहासिक फैसला दिया है उसे देश के दोनों समुदायों के लोगों ने दिल से स्वीकार कर देश को हिन्दू मुस्लिम एकता का नया पैग़ाम दिया है लेकिन उसके बाद कुछ मुस्लिम नेताओं द्वारा “मस्जिद ” बनाने पर अनर्गल बयान बाजी की जा रही है उससे एक बात तो साफ है की अब तक इस मुद्दे पर अपनी रोजी रोटी चलाने वाले यह नेता इस मुद्दे के सुलझने से अपनी राजनीति ख़तम होने की संभावना से परेशान हैं जिसके चलते अपना मानसिक संतुलन खोते नजर आ रहे है जिसके चलते सुप्रीम कोर्ट की अवमानना करने से भी गुरेज नहीं कर रहे हैं हकीकत में तो यह फैसला किसी की हार जीत का सूचक नहीं है इसी वजह से सर्व समाज ने इसे खुशी खुशी दिल से स्वीकार किया है इसीलिए मुस्लिम हस्तियों को “मस्जिद” बनाने के मामले में राजनीति व अनर्गल बयान बाजी करते हुए देश में एकता , शान्ति व सदभाव के लिए आगे आकर मस्जिद निर्माण के लिए सार्थक प्रयास करने होंगे यही देश व मुस्लिम समाज के हित में होगा ।

विनय अग्रवाल,चंदौसी

Leave a Reply

Top