सरसंघचालक ने किया अयोध्या फैसले का स्वागत
नरेश तोमर, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा अयोध्या मामले में दिये फैसले का स्वागत किया है। मोहन भागवत ने कहा कि न्याय देने वाले निर्णय का स्वागत है। साथ ही कहा कि भाईचारा बनाए रखने के प्रयासों का स्वागत है। उन्होंने कहा कि सरकार विवाद खत्म करने की पहल करे। मंदिर निर्माण में साथ मिलकर काम करेंगे। झगड़ा विवाद अब समाप्त होना चाहिए।
- उन्होंने कहा, ‘हम उच्चतम न्यायालय के फैसले का स्वागत करते हैं।
- यह मामला दशकों से चल रहा था और यह सही निष्कर्ष पर पहुंच गया है।
- इसे हार या जीत के तौर पर नहीं देखना चाहिए।
- हम समाज में शांति और सद्भाव बनाए रखने के लिए सभी के प्रयासों का भी स्वागत करते हैं।
- सरसंघचालक ने कहा, ‘पुरानी बातों को भूलकर मिलकर मंदिर निर्माण का कार्य करवाया जाए।
- अदालत ने मस्जिद निर्माण को लेकर जो बात कही है, वह जमीन सरकार को देनी है। सरकार इस बात को तय करेगी कि उसे कहां जमीन देनी है।
- जिस तरह अदालत का फैसला स्पष्ट है। वैसे ही मेरा बयान भी साफ है।