You are here
Home > slider > शातिर बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

शातिर बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Police arrested vicious miscreants

Share This:

शातिर बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
आशु, बदायूं
। बदायूं पुलिस ने चेकिंग के दौरान चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार बदमाशों से लूटे गए मोबाइल फोन, नकदी और चांदी के सिक्के आदि बरामद किये हैं।
जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ अशोक कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत 7 नवंबर की रात्रि में प्रभारी निरीक्षक सर्विलांस टीम रामगोपाल शर्मा एवं प्रभारी निरीक्षक थाना फैजगंज बैहटा चेतराम वर्मा के नेतृत्व में संयुक्त टीम द्वारा दूधपुर तिराहे पर चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर आसफपुर रेलवे स्टेशन के पास कच्चे रास्ते पर झाडियों से ट्रेन से आने-जाने वाले यात्रियों के साथ लूटपाट हेतु इकट्ठा हुए 04 शातिर इनामिया अपराधियों 1. कर्रू उर्फ धर्मपाल पुत्र नरेशपाल नि0 सुनरासी थाना सिरौली जनपद बरेली, 2. राकेशपाल पुत्र राजपाल नि0 ग्राम जंगबाजपुर थाना सिरौली जनपद बरेली, 3. इलियास पुत्र मुश्ताक नि0 ग्राम दस्तमपुर थाना सिरौली जनपद बरेली, 4. गुड्डू उर्फ गिरीशपाल पुत्र पूरनलाल नि0 जंगबाजपुर थाना सिरौली जनपद बरेली को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभि0 कर्रू उपरोक्त के कब्जे से 01 नाजायज तमंचा देशी 12 बोर मय 02 जिंदा कारतूस, एक मोबाइल सैमसंग व कुल 2300/-रु0, अभि0 राकेशपाल उपरोक्त के कब्जे से 01 नाजायज तमंचा देशी 315 बोर मय 02 जिंदा कारतूस, एक मोबाइल कौमियो व कुल 1700/-रु0, अभि0 इलियास उपरोक्त के कब्जे से लौहे की रॉड, एक मोबाइल आईटेल, एक चांदी का बिस्किटनुमा सिक्का व कुल 1800/- रु0 एवं अभि0 गुड्डू उपरोक्त के कब्जे से नाजायज तमंचा देशी 12 बोर मय 02 जिंदा कारतूस, एक मोबाइल सैमसंग, एक चांदी का बिस्किटनुमा सिक्का व कुल 2200/-रु0 बरामद हुए । एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा की गयी गहन पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि हम लोग रात 11 बजे के बाद बरेली से चंदौसी को जाने वाली पैसेंजर ट्रेन के आने-जाने वाले यात्रियों से लूटपाट हेतु इकट्ठा हुए थे एवं यात्रियों को डराने व अपने बचाव हेतु तमंचे व लौहे की रॉड रखी थी । पूर्व में दिनांक 25.10.2019 की रात्रि में चंदौसी से भूड बिसौली को आने वाले रास्ते पर अरिल नदी के पास 03 मो0सा0 सवार 05 राहगीरों से भी लूटपाट की थी जिसमें कुल 10600/-रु0 मिले थे जिसमें कुछ रुपये खर्च हो गये एवं बाकी आज आपने बरामद कर लिये ।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभि0गण बेहद शातिर किस्म के अपराधी है जिनकी शीघ्र गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूं द्वारा 15000/-रु0 – 15000/-रु0 का पुरुस्कार घोषित किया गया था । उक्त बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 222/19 धारा 392 भादवि बनाम अज्ञात का सफल अनावरण करते हुए अभियोग में धारा 411 भादवि की बढौत्तरी की गयी एवं मु0अ0सं0 227/19 धारा 398/401 भादवि बनाम 04 नफर, मु0अ0सं0 228/19, 229/19, 230/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत करते हुए गिरफ्तार अभि0गण को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा गया ।

Leave a Reply

Top