आबकारी विभाग ने पकड़ी 1 लाख रूपये की अवैध शराब
पारस, गाजियाबाद। दिल्ली से सटे गाजियाबाद में हरियाणा से शराब लाकर कर इलाके में तस्करी करने वाले शराब माफियाओ पर आबकारी विभाग की टीम शिकंजा कस रही है। गाजियाबाद जिलाधिकारी डॉक्टर अजय शंकर पांडेय के सख्त निर्देश पर अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ जिले में अभियान चलाया ला रहा है। इस अभियान के तहत शहर में उन स्थानों पर छापेमारी की जा रही है जहां अवैध शराब बेचे जाने की शिकायत मिल रही है। इसके अलावा अवैध रूप से शराब की तस्करी करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है।
आबकारी इंस्पेक्टर हेमलता रंगनानी ने बताया कि बीती रात सेक्टर 5 की टीम और थाना कोतवाली पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान एक्सप्रेस मार्केट कल्लूपुरा से एक होंडा सिटी कार से 26 पेटी शराब की बरामद की गई। यह अरूणाचल प्रदेश में बेचने के लिए वैध थी। बरामद शराब की कीमत करीब एक लाख रूपये बतायी जा रही है। बताया गया कि इस दौरान आरोपी कार छोड़ कर फरार हो गया। जिला आबकारी अधिकारी मुबारक अली के नेतृत्व में कल बीती रात आबकारी इंस्पेक्टर बताया जा रहा कि ये लोग हरियाणा से सस्ते दामों में शराब खरीद कर ग़ाज़ियाबाद क्षेत्र में लोगों को बेचते थे। आबकारी इंस्पेक्ट हेमलता रंगनानी ने कहा कि आबकारी विभाग की छापे मारी, धड़पकड़ इसी तरह आगे भी जारी रहेगी।