प्रधानमंत्री ने सरदार पटेल को अर्पित की श्रद्धांजलि
नरेश तोमर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरूवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर गुजरात के केवडिया में ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ पर सरदार पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की। जयंती के अवसर पर देश भर में एकता दौड़ का आयोजन किया जा रहा है।
- सरदार पटेल की 144वीं जयंती के मौके पर दिल्ली में एकता दौड़ (रन फॉर यूनिटी) की शुरुआत की गई।
- दिल्ली में मैराथन को अमित शाह ने दिखाई हरी झंडी।
- वहीं दूसरी ओर गुजरात में प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय एकता दिवस पर कहा, ‘हम लोगों ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के विचार अभी सुनें, उनकी आवाज हमारे कानों में गूंजना, उनके विचारों की वर्तमान में महत्ता, प्रतिपल देश की एकता और अखंडता के बारे में सोचना। उनकी वाणी में जो शक्ति थी और उनके विचारों में जो प्रेरणा था उसे हर हिंदुस्तानी महसूस कर सकता है।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ पर सरदार वल्लभ भाई पटेल को पुष्पांजलि अर्पित की।
- प्रधानमंत्री जब पटेल को पुष्पांजलि अर्पित कर रहे थे तभी भारतीय वायुसेना के एक हेलीकॉप्टर से भी दुनिया की सबसे बड़ी प्रतिमा पर फूल बरसाए गए।