You are here
Home > slider > खुशहाली और समृद्धि के लिए कंडेरा गांव में हुआ भव्य यज्ञ का आयोजन

खुशहाली और समृद्धि के लिए कंडेरा गांव में हुआ भव्य यज्ञ का आयोजन

Share This:

खुशहाली और समृद्धि के लिए कंडेरा गांव में हुआ भव्य यज्ञ का आयोजन
नरेश तोमर
, गांव कंडेरा में आज दिवाली के महापर्व पर यज्ञ का आयोजन किया गया। इस पावन अवसर पर यज्ञ में गांव के सभी लोग सम्मिलित हुए। इस दौरान ग्रामीणों ने गांव के नाग देवता से गांव की समृद्धि खुशहाली और विकास के लिए प्रार्थना की।
गांव में यज्ञ और पूजन का कार्य पंडित योगेंद्र तिवारी द्वारा विधि विधान से मंत्र उच्चारण के साथ कराया गया। गांव के लोगों ने भी यज्ञ में आहूति देकर अपना योगदान दिया। गांव हरेंद्र तोमर उर्फ मुन्ना प्रधान जी, चंद्रपाल जी, सविंदर मास्टर जी, पंकज तोमर, राजेंद्र तोमर, इंद्रवीर इलाहाबाद, धर्मेंद्र अहलावत, उपेंद्र, अनुज तोमर उर्फ बिट्टू, विजय तोमर, पंकज तोमर प्रधान जी, अरविंद दुकानदार, राजेंद्र दुकानदार, जयपाल, सत्येंद्र तोमर, ईश्वर सिंह, अजय तोमर आदि अन्य सभी ग्रामवासी नाग देवता के यज्ञ में शामिल हुए। यज्ञ को संपन्न कराने में मोनू प्रमुख का विशेष योगदान रहा। इस दौरान नरेश तोमर ने यज्ञ में शामिल लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि गांव में पूर्ण विकास किस तरह हो और जो युवा है उनको किस तरह आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया जाए इस पर सभी को मिलकर विचार करना होगा।

Leave a Reply

Top