हरियाणा में भाजपा-जजपा से मिलकर बनाएंगी सरकार
नरेश तोमर, हरियाणा में भाजपा-जजपा गठबंधन की सरकार बनने का रास्ता साफ हो गया है। यहां भाजपा-जजपा दोनों मिलकर सरकार बनाएंगे। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने दुष्यंत चौटाला के साथ मुलाकात के बाद इसका एलान किया।
सरकार बनाने के लिए कल राज्यपाल के सामने दावा पेश किया जाएगा। बताया जा रहा है कि जजपा को डिप्टी सीएम का पद दिया गया है। हालांकि अभी यह तय नहीं हुआ है कि डिप्टी सीएम कौन होगा। हालांकि डिप्टी सीएम के नाम पर चर्चा दुष्यंत चौटाला की ही हो रही है। अमित शाह ने कहा है कि शनिवार को भाजपा में विधिवत रूप से नेता चुनने के बाद सरकार बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि अगले पांच साल तक मोदीजी के नेतृत्व में यहां विकास के लिए काम किया जाएगा। जजपा के दुष्यंत चौटाला ने इस दौरान कहा कि हरियाणा में स्थायी सरकार बनाने के लिए वह भाजपा के साथ आए हैं। जबकि मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि हरियाणा की भलाई के लिए हमने जजपा के साथ मिलकर सरकार बनाने का फैसला लिया है।