खिलाड़ी और कोच पर जानलेवा हमला, एक हमलावर की पहचान
मेरठ। मेरठ के कैंट एरिया में गांधी बाग के पास एक एथलीट कोच और खिलाड़ी के साथ बाइक सवार युवकों ने जानलेवा हमला कर घायल कर दिया। इस घटना से हड़कंप मच गया। पास ही मौजूद पुलिस कर्मी मौके पर दौड़े तो आरोपी वहां से भाग खड़े हुए। एथलीट कोच ने एक हमलावर को पहचानने का दावा किया है।
जानकारी के अनुसार रुड़की रोड स्थित कंपनी बाग के पास शनिवार को मेरठ कॉलेज के एथलेटिक कोच विकास सैनी और खिलाड़ी प्रवीण कुमार शाम सात बजे वापस लौट रहे थे। कंपनी बाग के पास बाइकों पर सवार युवकों ने उनको रोक लिया। आरोप है कि युवकों ने पहले गाली गलौज की और फिर लाठी डंडों से हमला बोल दिया। जिसमें कोच और खिलाड़ी घायल हो गए। पास में ही 100 डायल पुलिस की गाड़ी खड़ी थी, पुलिस जब हमलावरों को पकड़ने के लिए दौड़ी तो आरोपी मौके से फरार हो गए। घायलों को निजी अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिलाया। पुलिस के मुताबिक कोच विकास सैनी ने एक आरोपी की पहचान ऋषभ बालियान के रूप में की है, जो मेरठ कॉलेज का छात्र बताया गया। पुलिस फिलहाल तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी है।