You are here
Home > breaking news > सड़क किनारे सो रहे श्रद्धालुओं को बस ने रौंदा, सात की मौत

सड़क किनारे सो रहे श्रद्धालुओं को बस ने रौंदा, सात की मौत

Share This:

सड़क किनारे सो रहे श्रद्धालुओं को बस ने रौंदा, सात की मौत
बुलंदशहर
। बुलदंशहर के नरोरा में गांधी घाट पर श्मशान घाट के रास्ते के किनारे सो रहे श्रद्धालुओं को एक बस ने कुचल दिया। इस हादसे में चार महिलाओं और तीन बच्चियों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है किे ये सभी लोग वैष्णो देवी के दर्शन कर लौट रहे थे। रात्रि में करीब ढाई बजे उनकी बस गांधी घाट पर आकर रुकी थी।
जानकारी के अनुसार बस में सवार श्रद्धालु सुबह गंगास्नान कर वापस लौटने के इरादे से इधर उधर सो गए थे। जबकि मृतक सभी सातों श्मशान घाट के रास्ते के किनारे सड़क पर चटाई डाल कर लेट गए थे। इस हादसे से मौके पर चीख पुकार मच गई। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंच गए। एसडीएम संजय कुमार, सीओ विक्रम सिंह व नरोरा आसपास थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। इस हादसे की जानकारी मिलने पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी शोक संवेदना व्यक्त की। डीएम ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने कोष से सभी मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये देने का एलान किया है।

Leave a Reply

Top