You are here
Home > अन्य > जनसंख्या कानून की मांग को लेकर दिल्ली रवाना हुई पदयात्रा

जनसंख्या कानून की मांग को लेकर दिल्ली रवाना हुई पदयात्रा

Share This:

जनसंख्या कानून की मांग को लेकर दिल्ली रवाना हुई पदयात्रा
नरेश तोमर।
क्रांतिधरा मेरठ से शुक्रवार को जनसंख्या कानून की मांग को लेकर एक ​तीन दिवसीय यात्रा दिल्ली की ओर रवाना हुई। जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के तत्वाधान में निकाली जा रही इस पदयात्रा को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने झंडी दिखाकर रवाना किया।

  • मेरठ से शुरू हुई यात्रा का पहला पड़ाव गाजियाबाद जिले के मोदीनगर में होगा। 12 अक्टूबर को यह यात्रा मोदीनगर से गाजियाबाद पहुंचेगी और वहां से 13 अक्टूबर को दिल्ली जंतर मंतर पहुंचेगी।
  • दिल्ली में कई अन्य मंत्रियों के भी इस यात्रा में शामिल होने की बात कही जा रही है। मेरठ से शुरू हुई इस पदयात्रा में आसपास के जिलों से आए लोग भी शामिल हुए।
  • जीरो माइल बेगमपुल से दोपहर 12 बजे शुरू हुई इस यात्रा में 210 फीट का राष्ट्रीय ध्वज आकर्षण का केंद्र बना है।
  • ध्वज के पीछे करीब 500 लोग चल रहे हैं। यात्रा में शामिल लोगों के हाथ में राष्ट्रीय ध्वज है।
  • पदयात्रा के अंत में प्रदूषण और गंदगी का विरोध करते हुए रथ पर डस्टबिन रखे जाएंगे। 

Leave a Reply

Top