You are here
Home > राज्य > दिल्ली > सलमान खुर्शीद ने कही पार्टी को लेकर ये बात, सकते में कार्यकर्ता

सलमान खुर्शीद ने कही पार्टी को लेकर ये बात, सकते में कार्यकर्ता

Share This:

सलमान खुर्शीद ने कही पार्टी को लेकर ये बात, सकते में कार्यकर्ता
न्यूज डेस्क। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने अपनी ही पार्टी की आलोचना की है। पार्टी को लेकर उनका बड़ा बयान सामने आया है। सलमान खुर्शीद ने एक बयान दिया है जिसमें उन्होंने कहा कि कांग्रेस की वर्तमान में जो स्थिति है, उसमें महाराष्ट्र और हरियाणा चुनाव जीतने की संभावना नहीं है।

  • इस समय पार्टी संघर्ष के दौर से गुजर रही है। उन्होंने कहा कि हमारी सबसे बड़ी समस्या यही है कि हमारे नेता (राहुल गांधी) हमें छोड़ कर चले गए हैं।
  • यह बयान सलमान खुर्शीद ने एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में दिया है। पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद ने पार्टी की स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में हार के बाद राहुल गांधी के इस्तीफे से संकट बढ़ा है।
  • उनके इस फैसले के कारण पार्टी हार के बाद जरूरी आत्मनिरीक्षण भी नहीं कर पायी। हम विश्लेषण के लिए भी एकजुट नहीं हो सके कि हम लोकसभा चुनाव में क्यों हारे।
  • खुर्शीद ने कहा कि पार्टी संघर्ष के ऐसे दौर से गुजर रही है, जिसमें हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में पार्टी के जीतने की संभावना ही नहीं है।
  • कांग्रेस पार्टी की हालत ऐसे स्तर पर पहुंच गई है कि न केवल आगामी विधानसभा चुनावों में बल्कि यह अपना भविष्य तक नहीं तय कर सकती है।

Leave a Reply

Top