You are here
Home > breaking news > बेकाबू सांड़ ने बच्चे को पटका, मौके पर हुई मौत।

बेकाबू सांड़ ने बच्चे को पटका, मौके पर हुई मौत।

Uncontrollable bumps hit the child, death on the spot

Share This:

बदायूं में गौशाला का गेट तोड़ बेकाबू सांड़ ने बच्चे को पटका, मौके पर हुई मौत। आक्रोशित लोगों ने सड़क पर लगाया जाम। बदायूं में मिली जानकारी के मुताबिक नगर बिल्सी में आवारा विचरण करने वाले गोवंशों के लिए नगर पालिका परिषद प्रशासन द्वारा बीते बुधवार को मोहल्ला संख्या 3 स्थित पानी की टंकी के नीचे अस्थाई गौशाला का निर्माण कराया था इसमें 2 दर्जन से अधिक गोवंश पशुओं को पकड़ कर बंद किया। अस्थाई गौशाला में बन्द एक सांड ने आज गेट का दरवाजा तोड़कर बाहर निकलते ही वहां से गुजर रहा मोहल्ले के इंद्रपाल मोर्य का 12 वर्षीय पुत्र धर्मवीर को उसने अपने सींघ के ऊपर उठाकर जमीन पर पटक दिया जिससे धर्मवीर की मौके पर ही मौत हो गई यह घटना बीते दिन शाम 6बजे की है। बचाव के लिए भागा पड़ोसी बच्चा उसको भी सांड़ ने अपना निशाना बनाया। घायल बच्चे को तुरंत इलाज हेतु जिला मुख्यालय बदायूं भेज दिया जहां इसकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।

जैसे ही इसकी सूचना परिवार के लोगों को हुई। बच्चे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया, बच्चे को पड़ा देख बहां पर भीड़ लग गई आक्रोशित परिवार वाले का गुस्सा फूटा और भीड़ के साथ उन्होंने बच्चे को रोड पर रखकर जाम लगा दिया गुस्साई भीड़ ने नगर चेयरमैन व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। गौशाला को नगर से बाहर हटाकर बनाये जाने की मांग की।
घटना की सूचना पर थाना पुलिस घटनास्थल पहुंची जहां लोगों का गुस्सा देख पुलिस के हाथ पांव फूल गए और मौके पर उप जिलाधिकारी बिल्सी लाल बहादुर सिंह ब पुलिस क्षेत्राधिकारी बिल्सी इरफान नासिर खान ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को शान्त कर काबू पाया तब कहीं जाकर जाम से राहत मिली।

अवधेश मिश्रा
बदायूं

Leave a Reply

Top