जौनपुर बदलापुर थाना क्षेत्र के श्रीकृष्णनगर रेलवे स्टेशन के पास दो जनवरी को अज्ञात बदमाशों की पिटाई से गंभीर रूप से घायल युवक की बुधवार को उपचार के दौरान मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। परिजनों ने गुरुवार की सुबह मृतक के शव को को हाइवे मार्ग पर रखकर जाम लगा दिया। युवक के परिजनों ने हत्या किये जाने का भी आरोप लगाया है। पुलिस अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अपराधियों की खोज बीन में जुटी है।
मृतक के परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया था कि राजेश उर्फ शनी पाल (22) की मोबाइल पर दो जनवरी रात साढ़े दस बजे किसी ने फोन कर वरुणा ट्रेन से रिसीव करने की बात कही। सूचना मिलते ही वह उस उसे रिसीव करने स्टेशन चला गया। परिजन उसके आने का इन्तजार कर ही रहे थे कि इसी बीच सूचना मिली कि उसे अज्ञात बदमाशों ने मारपीट कर घायल करने के बाद बाइक व मोबाइल लूट कर भाग गये और सीएचसी में उपचार चल रहा है। जहां पहुंचने पर उसे गंभीर चोट लगने के कारण जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। स्थिति अधिक खराब होने के पर डाक्टर उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया। जहां उपचार के दौरान बुधवार की रात उसकी मौत हो गयी।
मौत से गुस्साए परिजनों द्वारा शव सड़क पर रखकर सड़क पर जाम लगाने की जानकारी होते ही मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल ने पहुंचकर लोगों को शांत करने का प्रयास किया स्थानीय ग्रामीणों और परिजनों की मांग है कि 15 लाख रुपये उसके इलाज में खर्च हुआ हमे न्याय चाहिए परिजनों को मुवावजे दिया जाए। पुलिस द्वारा तत्काल मामला दर्ज न कर बदमाशों को न पकड़े जाने के खिलाफ पुलिस वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाए।
घटना के संबंध में एसडीम बदलापुर सत्य प्रकाश ने बताया कि इन लोगों की मांग है की प्रभारी निरीक्षक को हटाया जाए पुलिस ने सही समय पर मुकदमा दर्ज नहीं किया मुकदमा दर्ज है कि नहीं यह जांच का विषय है इन इन लोगों ने 3 तारीख को शरीर दिया था कि नहीं यह भी जांच का विषय है परिजनों की मांग पर तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक को निलंबित कर दिया गया है इन इनकी मांग थी कि परिवार को सरकारी लाभ मिले यदि संभव होगा तो उनको प्रधानमंत्री आवास और मुख्यमंत्री राहत कोष से सहायता दिलाई जाएगी अगर ये उसके पात्र होंगे आरोपियों के संबंध में सीओ ने आश्वासन दिया है कि 24 घंटे के अंदर उनको गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
अभिषेक पांडेय
जौनपुर