You are here
Home > breaking news > गरीबो को कड़कती ठंड से बचने के लिए बांटे कम्बल

गरीबो को कड़कती ठंड से बचने के लिए बांटे कम्बल

Distributed blanket to avoid freezing cold

Share This:

यू पी के बलिया जिले के अधिकारियो ने सरकारी कम्बल को युद्ध स्तर पर गरीबों में बाटना शुरू किया हैं। वही प्रमुख सचिव राजस्व के आदेश और जिलाधिकारी बलिया भवानी सिंह खंगरौता के निर्देश पर बलिया सदर तहसील में एसडीएम सदर अश्वनी कुमार श्रीवास्तव और तहसीलदार सदर गुलाब चंद्रा की जोड़ी इस कड़ाके की पड़ रही सर्दी में असहायों, गरीबो को ठंड से राहत दिलाने की मुहिम में दिन रात जुटी हुई है। दोनो अधिकारियों की टीम ने सदर तहसील के विभिन्न गांवों के 660 गरीबो, आशक्तो को कम्बल ओढ़ाकर ठंड से बचने का हथियार दिया है। सदर तहसील में अबतक कुल 1980 कम्बल बांटे जा चुके है। वही तहसील के ऐसे 32 स्थानों पर जहां बेघर लोगो या राहगीरों का ठहराव होता है अलाव भी जलवाया जा रहा है इस समय कड़ाके की ठण्ड ने जीना मोहाल किया हैं जिसे देखते बलिया सदर तहसीलदार गुलाब चन्द्र के अगुवाई में कम्बल बटवाने का नेतृत्व दिया हैं। इस दौरान वितरण करने में इस टीम में नायब तहसीलदार जया सिंह , राजस्व निरीक्षक सिटी राजकुमार श्रीवास्तव ,लेखपाल हरेन्द्र कुमार सिंह की भूमिका महत्वपूर्ण रही।

अमित कुमार
बलिया

Leave a Reply

Top