मेरठ में लूट की वारदातों का शतक लगाने वाले गिरोह का मेरठ पुलिस ने पर्दाफाश किया है ।पुलिस ने इस गिरोह के चार लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है ।जिनके पास से दर्जनभर से भी ज्यादा लूटे गए पास मोबाइल घड़ियां और विदेशी ड्राइविंग लाइसेंस बरामद हुआ है ।आपको बता दे की पुलिस की गिरफ्त में खड़े मासूम से दिखने वाले युवक असल में लुटेरे हैं ।लुटेरे भी छोटे-मोटे नहीं बल्कि लूट चैन स्नैचिंग और छिनैती के बादशाह है ।इन लोगों ने मिलकर एक गैंग तैयार किया जिसमें अलग-अलग सदस्य का अलग अलग काम है । इसमें एक बाइक राइडर है तो दूसरा पर्स छीनने का एक्सपर्ट, तीसरा मोबाइल की आईएमइआई चेंज करने का मास्टरमाइंड है और चौथा लूट और चोरी के माल को ठिकाने लगाने में माहिर है। मेरठ पुलिस ने जब इस गेम के सदस्यों को पकड़ा तो पुलिस के पैरों तले भी जमीन निकल गई। क्योंकि छोटी उम्र में बड़ी वारदातों को अंजाम देने वाले इस गिरोह का पुलिस को तक पता ही नहीं था ।ये लोग सरेआम लूटपाट की वारदात को अंजाम देते हैं और रफ्तार के साथ निकल जाते हैं। पुलिस अधिकारियों ने दावा किया कि इस ग्रुप के पकड़े जाने के बाद शहर में चोरी लूट और चुनौती की वारदातों पर लगाम कसगी।े एसएसपी मेरठ अखिलेश मीना ने इस ग्रुप को पकड़ने वाली टीम को ₹5000 का इनाम देने की घोषणा की है।
प्रदीप शर्मा
मेरठ