You are here
Home > breaking news > नगर निगम की खुली पोल, रेन बसरे में ठंड लगने से एक की मौत

नगर निगम की खुली पोल, रेन बसरे में ठंड लगने से एक की मौत

Share This:

थाना सिविल लाइन इलाके के नौरंगीलाल स्थित नगर निगम द्वारा बनाए गए अस्थाई रैन बसेरे में देर बाद ठंड लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई ।  सूचना मिलने पर नगर निगम के अधिकारियों साथ पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मृतक की जानकारी में जुट गई पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।

अलीगढ़ के थाना सिविल लाइन इलाके के नौरंगीलाल स्थित बने नगर निगम के अस्थाई रैन बसेरे में कथपुला पर रहने वाले दीपक की देर रात ठंड लगने से मौत हो गई बताया जा रहा है कि दीपक ब्लड डोनेट करने का काम करता है और अक्सर वह आसपास के ब्लड बैंकों पर अपना खून निकलवाने के बाद कटकुले पर सोया करता था लेकिन जब से ठंड का प्रकोप ज्यादा होने लगा तो दीपक ने नौरंगीलाल स्थित वने नगर निगम के अस्थाई रैन बसेरे में शरण ले ली और पिछले पिछले कई दिनों से वह रेन वसेरे में सो रहा था ।  रोजाना की तरह वह देर रात्रि शराब पीकर रैन बसेरे में आकर सो गया लेकिन सुबह 7:00 बजे तक वह नहीं जगह तो आसपास सो रहे अन्य लोगों ने उसे जगाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं जगा ।  इसके बाद उन लोगों के द्वारा नगर निगम के अधिकारियों को सूचना दी गई सूचना पर पहुंचे नगर निगम के अधिकारियों ने उसे टटोल कर देखा तो दीपक की मौत हो चुकी थी ।  इसके बाद नगर निगम के अधिकारियों ने एसीएम फर्स्ट को सूचना दी गई मौके पर पहुंचे एसीएम फर्स्ट ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया । दीपक के पास हो रहे एक अन्य साथी ने जानकारी देते हुए बताया कि वह रोज शराब पीकर आया करता था और आसपास के अस्पतालों में अपना ब्लड निकलवता था । जिसकी वजह से अक्सर व बीमार रहता था देर रात सही सलामत सोया था लेकिन सुबह बिस्तर से नहीं उठा और उसकी मौत हो गई ।

एसीएम रंजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस द्वारा जानकारी मिली कि एक व्यक्ति की कथपुला पर वने रेन बसेरे में किसी की मौत हो गई है ।  घटना स्थल पर आकर देखा तो पता चला कि कठुपुला पर रहने वाला दीपक नाम का व्यक्ति पिछले कई दिनों से रैन बसेरे में आश्रय ले रहा था ।  देर रात उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई सबका पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है मौत के कारणों का पंचनामा रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा ।

अजय कुमार अलीगढ़

Leave a Reply

Top