You are here
Home > breaking news > देश में सवर्ण समाज को राजनैतिक मंच लाने की आवश्यकता है- भवंर सिंह चैहान

देश में सवर्ण समाज को राजनैतिक मंच लाने की आवश्यकता है- भवंर सिंह चैहान

देश में सवर्ण समाज को राजनैतिक मंच लाने की आवश्यकता है- भवंर सिंह चैहान

Share This:

मेरठ भारतीय सवर्ण महासभा के राष्टीय अध्यक्ष भवंर सिंह चैहान ने कहा है कि आज देश में सवर्ण समाज को राजनैतिक मंच लाने की आवश्यकता है। चूंकि भाजपा ने इस समाज के लिये कुछ नहीं किया। सोमवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री चैहान ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में सवर्ण समाज की पुकार है और उसे विकल्प चाहिये, उन्होंने कहा हि सवर्ण समाज राष्ट्रीय स्तर पर लोकसभा चुनाव में मैदान पर उतरेगा।  उन्होंने कहा कि भाजपा ने कभी सवर्ण समाज को आगे बढ़ाने का काम नहीं किया। चूंकि वह जानती है कि सवर्ण समाज का वोट भाजपा का ही है।  भाजपा एससी एसटी एक्ट का काला कानून सवर्ण समाज के लिये लेकर आयी तो उसे 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव में मूॅह की खानी पड़ी, उन्होंने कहा कि यदि उनकी केन्द्र सरकार में भागीदारी बनती है तो वह किसान नीति लागू करेंगे, जिसमें 60 वर्ष की आयु के बाद किसानों, छोटे व्यापारियों को भी पेंशन का प्रावधान कराया जायेगा।  वहीं किसान आयोग का गठन कर किसानों को उनकी फसल का मूल्यांकन करने का अधिकार भी दिलाया जायेगा। साथ ही जाति आधार पर न हो कर आर्थिक आधार पर बच्चों की पढ़ाई में आरक्षण लागू हो, समाजसेवी अनिल चैहान ने कहा कि वोटों का धु्रवीकरण करने के लिये ही राजनैतिक दलों ने धार्मिक स्थानों पर प्रतिबंध लगाने की प्रथा को जन्म दिया। समाजसेवी श्री अनिल ने कहा कि भाजपा सवर्ण समाज के महा पुरूषों के नामों को मिटाना चाहती है, लेकिन वह दिन दूर नहीं जब सवर्ण समाज के हाथों देश की सत्ता होगी। पत्रकार वार्ता के दौरान क्षत्रिय कल्याण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयपाल सिंह, सुरेश शर्मा, उमेश चैहान, बिजनौर सवर्ण समाज के जिलाध्यक्ष भारत शेखावत, अजीत सिंह, अरूण सोम, महिपाल सिंह प्रधान, नरेश चैहान, कुलदीप चैहान आदि सदस्य भी मौजूद थे।

प्रदीप शर्मा
मेरठ

Leave a Reply

Top