You are here
Home > breaking news > वाहन लूटेरे गैंग के कुख्यात सदस्य को पुलिस ने दबोचा

वाहन लूटेरे गैंग के कुख्यात सदस्य को पुलिस ने दबोचा

Police looted the infamous member of the Lootere gang

Share This:

मथुरा की थाना गोवर्धन पुलिस और स्वाट टीम को संयुक्त रूप से उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब उसने को वाहन लुटेरे गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार कर लिया और साथ ही उसके पास से कुछ नगदी एवं चोरी की कार भी बरामद की.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार ने पत्रकार वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया थाना गोवर्धन पुलिस को दैनिक गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली के विगत 26 नवंबर को हनुमान मंदिर के पास से एक व्यक्ति से मारपीट करके मोटरसाइकिल रुपए तथा सामान लूटने वाले बदमाश एक स्विफ्ट कार जिस पर हरियाणा का नंबर है उसमे सवार होकर छटीकरा की ओर से राधा कुंड की तरफ जा रहे हैं. तभी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अपना जाल बिछाकर गाड़ी को घेर लिया लेकिन उसमें पीछे की सीट पर बैठे दो अभियुक्त भागने में कामयाब रहे वहीं ड्राइविंग सीट पर बैठे थाना वृन्दावन क्षेत्र के गांव नगला मोरा निवासी लोकेश पुत्र खुशाल सिंह को पुलिस ने दबोच लिया. पकड़े गए जानकारी देते हुए बताया कि भागे हुए व्यक्तियों में थाना क्षेत्र के गांव गांव निवासी रमेश गुर्जर तथा थाना गोवर्धन क्षेत्र के गांव निवासी वीरेंद्र पुत्र राजेंद्र ठाकुर हैं साथ ही पकड़े गए अभियुक्त ने इस घटना के अलावा विगत 4 दिसंबर को मथुरा के प्रोफेसर कॉलोनी से एक महिला के साथ चैन स्नैचिंग की घटना को भी स्वीकार किया है. पूछताछ के दौरान उसने बताया कि चोरी और लूट में प्रयोग की जा रही है कार जिस पर हरियाणा का नंबर है. असल में उसका नंबर दिल्ली का है और उसे धौलपुर से एक व्यक्ति से लूटा गया था वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए अभियुक्त लोकेश के खिलाफ 12 मुकदमे पहले से ही पंजीकृत हैं और वह पहले भी कई बार जेल जा चुका है पकड़े गए चोरी की कार के अलावा 3800 रुपए की नगदी भी बरामद हुई.

हेमंत शर्मा
मथुरा

Leave a Reply

Top