You are here
Home > breaking news > मांगों को लेकर अस्पताल परिसर में दिया धरना

मांगों को लेकर अस्पताल परिसर में दिया धरना

Due to demands of the hospital premises

Share This:

जौनपुर यूपी मेडिकल एंड पब्लिक हेल्थ मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन व स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं स्वास्थ्य पर्यवेक्षक संघर्ष समिति द्वारा संयुक्त रूप से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर टीवी अस्पताल कैंपस में धरना देकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी जौनपुर डॉ रामजी पांडे के खिलाफ नारेबाजी किया। इस दौरान बेसिक हेल्थ वर्कर एसोसिएशन एवं मातृ शिशु कल्याण कर्मचारी महिला संघ की सभी कर्मचारी धरने में शामिल रहे। कर्मचारियों की मांग है कि समय से वेतन का भुगतान करें कर्मचारियों के सातवें वेतन का एरियर का भुगतान करें बोनस का भुगतान समय से करें महिला कर्मचारियों पर वर्क लोड कम दे आकस्मिक एवं उपार्जित अवकाश स्वीकृति न करना आदि है। धरना दे रहे लोगों का आरोप है कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा प्रदेश सरकार के नाम पर मनमाना रवैया अपनाया जा रहा है और कर्मचारियों को अनावश्यक रूप से परेशान किया जा रहा है।

जिलाध्यक्ष संतोष कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रामजी पांडे द्वारा कर्मचारियों का शोषण किया जा रहा है। कर्मचारियों को समय से वेतन नहीं दिया जा रहा है कर्मचारियों का भत्ता एवं बोनस रोका गया है सातवें वेतन आयोग के एरियर नहीं दिए गए हैं। कर्मचारियों का स्थानांतरण मनमाने ढंग से किया जा रहा है साथ ही उनसे अनावश्यक रूप से काम भी लिया जा रहा है। आज हम लोग इन्हीं सब को लेकर धरने पर बैठे हैं यदि हमारी मांगे नहीं मानी जाती है तो यह धरना जारी रहेगा।

प्रदेश अध्यक्ष धनंजय मिश्र ने कहा कि जिले में सीएमओ ऑफिस में भ्रष्टाचार व्याप्त है। यहां कर्मचारियों को अपना वेतन भुगतान करने के लिए ₹50 तक देना पड़ता है अन्य बड़े भुगतान के लिए 10 से 12 परसेंट तक कर्मचारियों को देना पड़ता है यह भ्रष्टाचार खत्म नहीं कह सकता है साथ ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा कर्मचारियों को समय से वेतन न दिया जाना दूर-दूर उनकी ड्यूटी लगाया जाना सातवें वेतन आयोग का एरियर न दिया जाना इन सब के कारण कर्मचारियों में आक्रोश है । मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा महीने में एक बार कर्मचारियों के साथ मीटिंग किया जाना भी आवश्यक है जो नहीं किया जा रहा है आज इन्हीं से मांगों को लेकर हम कर्मचारियों के साथ धरने पर हैं। यदि मांगे नहीं मानी जाती है तो अगली रणनीति तय की जाएगी।

अभिषेक पांडेय
जौनपुर

Leave a Reply

Top