You are here
Home > breaking news > होमगार्ड जवानों ने सरकार के प्रति जताया विरोध

होमगार्ड जवानों ने सरकार के प्रति जताया विरोध

Homeguard jawans protest against government

Share This:

होमगार्ड जवानों द्वारा प्रदेश सरकार की अनदेखी वेतन विसंगतियों को लेकर आज कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जिला कार्यालय के सामने सैकड़ों की संख्या में होमगार्ड जवानो ने सरकार के प्रति विरोध जताया और कहा 12 घंटे ड्यूटी करते हैं फिर भी हम लोगों को समय से वेतन नहीं मिल पाता। हम लोगों को अपने घर से 40 किलोमीटर दूर तक ड्यूटी करने के लगाया जाता है ऐसे में यदि हमें वेतन नहीं मिलेगा तो हम ड्यूटी कैसे कर पाएंगे हमारी सरकार से मांग है कि हमारा वेतन बढ़ाया जाए। और समय से वेतन का भुगतान किया जाय। इनके इस धरने में डायल हंड्रेड के कई होमगार्ड भी शामिल हैं जो गाड़ियों का संचालन करते है।

धरने को संबोधित करते हुए वाराणसी के जिला अध्यक्ष रवि कांत त्रिपाठी ने कहा कि हमारी मांग है कि उत्तर प्रदेश होमगार्ड जवान जो डायल हंड्रेड में चालक लगे हैं उनकी वेतन विसंगति और अवकाश के संबंध में है जो अतिरिक्त में जवान लगे हैं उनके भी वेतन विसंगति को लेकर यह आपातकालीन बैठक जौनपुर में की गई है। जिसमें हमारे होमगार्ड जवान लगे हुए हैं उनके साथ अनियमितताओं शोषण हो रहे हैं उन सभी संबंधों को लेकर हम लोग यहां बैठे हैं। अभी हम लोग अपने जनपद वार मीटिंग कर रहे हैं और सरकार को संदेश दे रहे हैं अगर इन समस्याओं का निदान हो जाता है तो ठीक है। हम सरकार के कार्य में रुचि रखते हैं हर जगह से सहयोग बनाए रखते हैं। अगर हमारी यह सोच नहीं पूरी होगी और हमारा समय से भुगतान नहीं होगा तो हम लोग सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे। हम लोग को तीन-तीन महीने से भुगतान नहीं हो रहा है इनसे 12 घंटे काम लिये जा रहा है इन को सरकारी सुविधा देने के नाम पर निष्काम बताया जा रहा है। ऐसा करना गलत है। अभी डायल हंड्रेड कुछ प्रभावित है यदि हमारी नहीं मांग नहीं मानी गई तो पूरे प्रदेश में डायल हंड्रेड सेवा को भी प्रभावित कर दिया जाएगा।

अभिषेक पांडेय
जौनपुर

Leave a Reply

Top