You are here
Home > breaking news > भागवत में कृष्ण गोपाल के पात्र बनाने को लेकर मारपीट-पथराव

भागवत में कृष्ण गोपाल के पात्र बनाने को लेकर मारपीट-पथराव

Kranti Gopal's role in making Bhagvat's character

Share This:

अलीगढ़ की खैर कोतवाली क्षेत्र के गौमात गांव में भागवत कथा में कृष्ण गोपाल पात्र बनाने को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षो में हुई जमकर मारपीट व पथराव, दोनों पक्षो से करीब आधा दर्जन लोग घायल, सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस, घायलों को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती, जांच में जुटी पुलिस। जानकारी के मुताविक अलीगढ़ के थाना खैर इलाके गौमात गाँव में श्री राम कृष्ण सेवा संस्था के बैनर तले ग्रामीणों ने मिलकर एक भागवत बिठाई हुई है जिसमें आज कृष्ण गोपाल जी का जन्म हुआ, उससे पहले कृष्ण गोपाल के पात्र को निभाने के लिए किसी बच्चे को चिन्हित करने की बात आई तो वहीं मामला गंभीर बन गया, अपने-अपने बच्चों को उस पात्र को बनवाने के लिए कहासुनी प्रारम्भ हुई जो धीरे-2 हंगामे के साथ मारपीट और पथराव में बदल गया, इस मामले में दोनो ही पक्ष के करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती करवा दिया है। 

वहीं इस मामले पर पुलिस का कहना है कि मामला की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई, जो भी घायल हैं सभी जिला अस्पताल उपचार हेतु भेज दिया है, मामले की विस्तृत जानकारी की जा रही है। 

अजय कुमार
अलीगढ

Leave a Reply

Top