मथुरा जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे अतिक्रमण अभियान को गलत तरीके से मानते हुए व्यापारियों ने आज हंगामा खड़ा कर दिया और दरेसी रोड के व्यापारियों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद कर दिए।
मथुरा शहर के बीचोंबीच दरेसी रोड पर जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे अतिक्रमण अभियान को रोकने के लिए व्यापारियों ने एकता का परिचय देते हुए पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और जमकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की आपको बताते चलें शहर में जाम के झाम से निजात पाने के लिए और चौड़ीकरण के लिए साथ ही शहर को साफ सुथरा रखने के लिए जिला प्रशासन द्वारा समय-समय पर अतिक्रमण अभियान चलाया जाता है। जिसमें फुटपाथ पर सामान रखने वाले व्यापारियों को चुनौती दी जाती है और ना माने जाने पर उनके सामान को जप्त कर लिया जाता है। इसी के तहत आज अतिक्रमण अभियान चलाया गया जिस पर दरेसी रोड के व्यापारियों में नाराजगी व्याप्त हो गई और सभी व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद कर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया साथ ही पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और पुलिस पर अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए व्यापारियों का शोषण किए जाने की बात कही वहीं इस घटना की सूचना से शहर भर में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में अधिकारियों द्वारा व्यापारियों को समझा बुझा कर मामले को शांत करा दिया गया।
हेमंत शर्मा
मथुरा