You are here
Home > breaking news > विपक्षियों ने महिला पर फेंका तेजाब

विपक्षियों ने महिला पर फेंका तेजाब

Opposition throws acid on women

Share This:

जौनपुर सरायख्वाजा थानांतर्गत सरायख्वाजा गांव में बुधवार को जमीन विवाद और मुकदमे का सुलह न करने पर विपक्षियों ने महिला पर तेजाब फेंक दिया। गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। हमले के बाद पीड़िता थाने पहुंची थी, लेकिन उसकी शिकायत दर्ज नहीं की गई।पीड़िता ने एसपी से गुहार लगाई तो केस दर्ज कर लिया गया ।

गांव के गुलाब का कुछ लोगों से जमीन विवाद चल रहा है। विवादित जमीन पर स्थित उसका मड़हा विपक्षियों ने जला दिया। इसके बाद उस जमीन पर कब्जा कर लिया। विरोध करने पर गुलाब की पत्नी सुषमा को पीटा भी था। इस पर सुषमा ने थाने में शिकायत की, लेकिन विपक्षियों के रसूख के चलते मामला दर्ज नहीं हुआ। कोर्ट के आदेश पर मामला दर्ज होते ही विपक्षियों ने सुषमा पर विवाद और केस में सुलह करने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। वह इस पर तैयार नहीं हुई। जमीन विवाद और केस में सुलह करने के लिए विपक्षी लगातार दबाव बना रहे थे। बुधवार की देर शाम कुछ लोग सुषमा के घर पहुंचे। वहां फिर सुलह-समझौते की बात शुरू हुई। इस बार भी वह नहीं मानी तो वहां गए लोगों ने साथ में मौजूद तेजाब उसके चेहरे पर फेंक दिया जिसमें उसकी पीठ भी झुलस गई। हमला होते ही वह शोर मचाने लगी। आवाज सुन परिजन और आसपास के लोग वहां जुट गए। गंभीर हालत में झुलसी महिला को लेकर सभी थाने पहुंचे। वहां शिकायत करने पर पुलिसकर्मियों ने पहले उपचार कराने की बात कह कर टरका दिया। इसके बाद सभी पास के ही एक निजी चिकित्सक के पास पहुंचे। उसने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहा उसका इलाज चल रहा है।

घटना के संबंध में पीड़िता सुषमा ने बताया कि वह अपने सास को खाना लेकर जा रही थी कि विपक्षी लोगों द्वारा मारपीट किया गया जमीनी विवाद का मुकदमा चल रहा है जिसको लेकर सुलह समझौते की बात कर रहे थे हम ने मना किया लोगों ने मुझे काफी मारा पीटा आवाज लगाई तो हमारे घर के लोग भी आ गए और ये लोग हमारे आदमी से मारपीट शुरू कर दिए अपने घर वालों के पीछे भाग रहे थे कि पीछे से इन लोगों ने हमारे ऊपर तेजाब जैसा कोई चीज फेंक दिया जिससे हम जल गए।

घटना के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजय राय ने बताया कि तहरी प्राप्त हुई है तहरीर के आधार पर मामला पंजीकृत कर लिया गया है अभियुक्त को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है मामला एसिड अटैक का है मेडिकल रिपोर्ट में ऐसा कोई भी तत्व प्रकाश में नहीं आया है प्रथम दृष्टया मामला जिनके खिलाफ मामला लिखा गया है उनका आपस में जमीनी विवाद का मामला चल रहा है इस पर जांच की जा रही है जो भी तथ्य सही पाए जाएंगे उसके आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

अभिषेक पांडेय
जौनपुर

Leave a Reply

Top