जौनपुर राशन वितरण के दौरान मशीन द्वारा अंगूठा लगाने में हो रही दिक्कतों के कारण लोगों को समय से खाद्यान्न वितरित नहीं किया जा सका है जिससे नाराज आज सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जिलाधिकारी कार्यालय के सामने प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा जिला। धरना दे रहे लोगो की मुख्य माँग है कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 लागू किया जाए गढवाली को बंद किया जाए मशीन के नेटवर्क को सही कराया जाए मशीन के साथ-साथ मैनुअल वितरण का भी आदेश दिया जाए। खाद्यान्न पर ₹200 प्रति कुंटल का कमीशन दिया जाए अन्य राज्यों की तरह मानदेय दिया जाए 15 सालों के पूर्व का परिवहन भाड़े का भुगतान किया जाए।
संगठन के जिला अध्यक्ष हरखू सिंह ने कहा के हम अपनी मांगों को लेकर जो भी करना होगा करेंगे हम पीछे नहीं हटेंगे हमारी मांगों को यदि 2 महीने के भीतर नहीं माना गया तो हम आमरण अनशन भी करेंगे उन्होंने कहा कि हमारी मांगों को यदि सरकार नहीं मानती है तो हम 2019 में सरकार के खिलाफ एकजुट प्रदर्शन करके इस सरकार को सबक सिखाएंगे और हम देशव्यापी आंदोलन करके खाद्यान्न के उठान को भी पूर्णता बंद कर देंगे। खाद्यान्न वितरण में याद किसी प्रकार कि किसी को परेशानी हुई तो उसके जिम्मेदार हम नहीं होंगे बल्कि यह सरकार और इसके गैर जिम्मेदार अधिकारी होंगे मशीनों को अगर सही नहीं किया गया तो हम इन मशीनों को डीएम ऑफिस के सामने लाकर छोड़ देंगे और खाद्यान्न का वितरण भी बंद कर देंगे।
अभिषेक पांडेय
जौनपुर