तीन तलाक़ की गूंज रुकने का नाम नही ले रही है। लगातार तलाक़ पीड़िताओं को सामना करना पड़ रहा है। एक और महिला ट्रिपल तलाक़ की शिकार हो गई है। मामला मेरठ के थाना लिसाड़ीगेट क्षेत्र का है। जहां ऊंचा सद्दीकनगर की रहने वाली हलीमा की शादी 2015 में मुस्लिम रीति रिवाज से हुई थी। शादी के कुछ दिनों बाद शौहर पति ने पत्नी से 5 लाख रुपये की डिमांड की। डिमांड पूरी नही हुई तो पत्नी के आवास पर पति ने एक नोटिस भेजा पत्नी ने नोटिस पड़ा तो उसके होश उड़ गए।
लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र निवासी युवक समीम ने बताया कि उसकी बहन का निकाह अप्रैल-2015 में खुर्जा के युवक से हुआ था। आरोप है कि निकाह के बाद ही युवक उसकी बहन का शारीरिक व मानसिक शोषण करने लगा। इसके चलते वह मायके आ गई। सितंबर 2018 में उसने पत्र भेजा, उसमें पत्नी को तीन बार तलाक दिए जाने का जिक्र था। महिला तभी से मुकदमा दर्ज कराने के लिए चक्कर काट रही थी। पीड़िता के भाई ने बताया कि वह पहली पत्नी को भी इसी तरह तलाक दे चुका है।
एसएसपी अखिलेश कुमार के निर्देश पर पुलिस ने आरोपित शौहर के विरुद्ध तीन तलाक का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर लिसाड़ी गेट रघुराज सिंह का कहना है कि आरोपित की तलाश की जा रही है।
प्रदीप शर्मा
मेरठ