राफेल मामले पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद भी कांग्रेस के हमले के मामले पर भारत सरकार के एचआरडी मंत्री सतपाल सिंह ने राहुल गांधी पर तीखी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि जब देश का सुप्रीमकोर्ट संतुष्ट है तो राहुल गांधी के शायद कोई अपने ही समस्याएं हो सकती हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि 2019 के चुनाव में एनडीए के घटक दल भी भाजपा के साथ रहेंगे। साथ ही महागठबंधन करने वाले दलों के लिए इस बार अस्तित्व का प्रश्न है महागठबंधन के मुद्दे पर सतपाल सिंह ने बसपा को आड़े हाथ लिया। इसके अलावा गंगा सफाई के मामले पर उन्होंने कहा कि गंगा 70% तक साफ हो चुकी है और 2019 में गंगा अविरल और प्रदूषण मुक्त होकर बहेगी। कुंभ मेले को लेकर सरकार ने 3 महीने तक फैक्ट्री बंद करने का जो आदेश किया है इस मामले पर सतपाल सिंह ने कहा कि गंगा में प्रदूषण करने वाली करीब 1109 फैक्ट्रियां हैं। जिन्हें गंगा को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए सहयोग करना ही होगा ।वहीं पश्चिम उत्तर प्रदेश में आतंकियों की धरपकड़ के लिए एनआईए की रेड पर भी उन्होंने एनआईए की टीम को बधाई दी । उन्होंने कहा कि देश में भाजपा की सरकार बनने के बाद आतंकी गतिविधियां कम हुई है।
प्रदीप शर्मा
मेरठ