You are here
Home > breaking news > हिन्दू मुस्लिम दोनो समुदाय के सैकड़ों लोग इस पंचायत में हुए शामिल

हिन्दू मुस्लिम दोनो समुदाय के सैकड़ों लोग इस पंचायत में हुए शामिल

Hundreds of people from Hindu Muslim community were included in this panchayat

Share This:

दिल्ली से सटे यूपी के जनपद हापुड के तहसील धौलाना के गांव पिपलेड़ा में हुई अनोखी पंचायत। हिन्दू मुस्लिम दोनो समुदाय के सैकड़ों लोग इस पंचायत में हुए शामिल। दोनो समुदायों के पंचों ने मिलकर गो रक्षा के लिए पंचायत में सर्वसम्मति में बनाये नियम। गोकशी करने वाले असमाजिक तत्वों या अफवाह फैलाने वाले लोगों पर पंचायत कसेगी शिकंजा। पंचायत में सुनाया गया फरमान किसी भी कीमत पर माहौल को बिगड़ने नही देंगे। साथ ही अपने घर व गांव की साफ सफाई पर पंच रखेंगे विशेष नजर।

थाना व तहसील धौलाना के गांव पिपलेड़ा में आज एक पंचायत का आयोजन किया गया। हापुड में होने वाली इस पंचायत की चर्चा हर जगह है वहीं ये पंचायत हिन्दू मुस्लिम आपसी सौहार्द
की एक मिसाल भी है। आप को बता दें के पिपलेडा गांव के ग्रामीणों ने मिलकर एक ऐसी पंचायत की जिसमें हिन्दू,मुस्लिम शामिल हुए। सभी ने मिलकर पंचायत में कुछ ऐसे नियम कानून बनाये जो कि मानवता के साथ साथ आपसी सौहार्द कायम करने वाले हैं। ग्रामीणों ने मिलकर तय किया कि गऊ रक्षा के लिये पंचायत के सभी लोग तत्पर रहेंगे और कहीं भी गौकशी होती है तो सभी लोग प्रशाशन को सूचित करेंगे और मिलकर उसे कानून के हवाले कराने का कार्य करेंगे। अफ़वाहे न फैलाएंगे और ना अफ़वाहों पर ध्यान देंगे। किसी भी कीमत पर गांव का माहौल नहीं बिगड़ने देंगे।पंचायत ने गांव की सफाई से लेकर गांव के विकास पर भी सभी की सलाह ली और आने वाले समय में गाँव की समस्याओं से निजात दिलाने का सबने मिल जुलकर प्रण लिया। शिक्षा सफाई और महिला शसक्तीकरण पर भी पंचायत में जोर दिया गया। गाँव में शांतिपूर्ण माहौल बनाकर रखें और आपसी प्यार और भाईचारा ही हमारा सबसे बड़ा हथियार है इस भाईचारे को क़ायम रखें। वहीं पंचों ने कहा कि हमें बड़ी सूझ बूझ से रहने की जरूरत है हमारे गाँव का माहौल पहले से ही अच्छा है लेकिन भविष्य में कभी कोई अफवाह या शरारती तत्वों के चंगुल में फंस कर माहौल ना खराब होने दिया जाये और कहीं भी घटना की जानकारी मिलती है तो तत्काल पुलिस प्रशासन को सूचित करें और प्रशासन का सहयोग करें।

सुनील गिरी
हापुड़

Leave a Reply

Top