लखनऊ, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज कांग्रेस पार्टी की घेराबंदी करते हुए कहा कि – देंश की संबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस के षड्यंत्र व कांग्रेस की समाज विरोधी कार्य समाज के सामने आ है । आज विगत कुछ ही दिनों में तीसरी बार कांग्रेस का काम सामने आया है । देंश की सुरक्षा के साथ कांग्रेस खेलती थी ।मुख्यमंत्री- अमित शाह जी को आरोपो से मुक्त कर दिया गया था , कांग्रेस ने मोदी जी औऱ अमित शाह जी को खड़यंत्र में फसाने का काम किया है यह सी। बी आई के कोर्ट के फैसले से साफ जाहिर है । कांग्रेस देंश की सुरक्षा के साथ हमेशा खेलती रही है । कांग्रेस की तत्कालीन सरकार ने खड़यंत्र कर के बीजेपी के खिलाफ मोदी जी के खिलाफ , अमित शाह जी के खिलाफ रच रही थी , यह सीबीआई के फैसले ने साफ कर दिया है ।कांग्रेस आतंकवादियों के अधिकार के लिए लड़ रही है ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा की अब कोर्ट ने भी अमित शाह जी को ससम्मान बरी कर दिया है , औऱ इसे राजनीतिक खड़यंत्र बताया है ।कांग्रेस का यह कृत्य यह साफ करता है कि कांग्रेस देंश की सुरक्षा के साथ खेलवाड़ करते थेसरबुदीन मामले पर हम कोर्ट का अभिनंदन करते है , की उन्होंने कांग्रेस के खड़यंत्र को देश के सामने रखा ।न्यायालय का फैशला यह साफ करता है कि कांग्रेस उसी तरह से काम कर रही है , जिस तरह इमरजेंसी के समय पर कांग्रेस ने काम किया था ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा की – कांग्रेस को जनता के सामने अपनी स्थिति साफ करनी चाइये । आतंकवादी की पैरवी शर्मशार है । पुराना दल होते हुए भी अपनी जिम्मेदारियों पर कांग्रेस का काम शर्मशार है । कांग्रेस के इस काम को देश को समझना चाइये , की किस तरह आतंकवाद का साथ कांग्रेस दे रही थी । कांग्रेस को इस कृत्य के लिए देश से माफी मांगना चाइये । यह सिर्फ मोदी जी या अमित शाह जी के खिलाफ खड़यंत्र नही थी बलिक यह देश की सुरक्षा के खिलाफ खड़यंत्र था।मुख्यमंत्री- आज न्यायालय के फैसलों के स्वागत करते है अभिनंदन करते है । और 1984 में सिखों की हुई मौतों पर कांग्रेस खड़यंत्र कर रहे थे । … कांग्रेस का यह इतिहास रहा है ।