रामपुर ,भाजपा की सरकार में भाजपा की दलित महिला ग्राम प्रधान पर गुंडो ने जांच टीम के सामने ही हमला कर दिया जिससे पीड़ित प्रधान ओर उसके जेठ व पति सहित परिवार के लोग घायल हो गए, घटना को 10 दिन बीत चुके है पर रामपुर पुलिस ने आज तक कोई कार्यवाही नही की है और ना ही पीड़िता की रिपोर्ट दर्ज की गई है। जबकि योगी जी के आदेश है जो भी थाने पर पीड़ित महिला आये उसकी बात सुनकर तुरन्त रिपोर्ट दर्ज की जाए परन्तु। पुलिस आरोपी गुंडो से मिल कर साठ गांठ में लगी है। यह हाल उस ज़िले का है जहाँ योगी जी के करीबी मंत्री बलदेव सिंह औलख है और वर्तमान में विधायक भी है उन्ही की विधानसभा भी है। आप देखिए जब एक सम्मानित ग्राम प्रधान की नही सुन रही है यह पुलिस तो आम आदमी की किया सुनती होगी रामपुर की पुलिस इस पर पुलिस की कार्यशैली पर अब सवाल भी उठ रहे है।
मामला रामपुर कोतवाली मिलक क्षेत्र के ग्राम जो ज्योहरा गांव का है जहाँ जहाँ भाजपा की वर्तमान प्रधान दलित मीना है, पीड़िता के मुताबिक गांव के ही कुछ दबंग लोगो ने उसकी विकास कार्यो की शिकायत की थी जिसमे जांच टीम रामपुर से गांव में पहुची जहाँ जांच सही चल रही थी, ओर विकास कार्य मे कोई कमी नही मिली जिससे विपक्षियों ने हंगामा काटना शुरू कर दिया। तभी गांव के ही दबंग निर्मल ने प्रधान के साथ गाली गलौच शुरू कर दी, तभी दबंग संजय ने प्रधानी मीना पर हमला कर पिटाई कर दी। जिसमे महिला प्रधान को बचाने आये उसके जेठ पर भी हमला कर दिया इस घटना में प्रधान व उसके परिवार के लोग घायल हो गए। जिन्हें मेडिकल के लिए भेज दिया गया। प्रधान मीना का आरोप है कि वो आरोपियों के खिलाफ तहरीर लेकर थाने गई पर पुलिस ने आज तक उसकी रिपोर्ट तक दर्ज नही की है आज 10 दिन बीत चुके है। अब पीड़ित दलित महिला ने रामपुर एसपी ओर मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर व मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कर न्याय की गुहार लगाई है।
वही इस मामले में पुलिस के अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नही है।
बरहाल अब देखना होगा किया मुख्यमंत्री इस दलित महिला ग्राम प्रधान को न्याय दिला पाएंगे या ऐसे ही महिलाओं को गुंडे पीटते रहेंगे।।