उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद में तेज हवा और कड़ाके की ठंड की ठंड से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो रही हैं। और इसी कड़ाके की ठंड में किसान अपने खेतों में गेहूं की फसल की सिंचाई करने में लगे है। जिसका नजारा बलिया जनपद के गड़वार थाना क्षेत्र के बुढ़ऊ गाँव मे देखने को मिला जहाँ अपने खेत की सिंचाई करने के लिये रात्रि में गए 55 वर्षीय किसान देव नारायण सिंह की ठंड लगने से मौत हो गई। जब रात्रि में खेत की सिंचाई कर अपने घर नही लौटे देव नारायण सिंह तब सुबह 03.30 बजे उनके बेटे देखने के लिये खेत पर गए तो अपनी पिता की हालत देख कर भौचक्के रह गए। बेटे ने देखा कि पिता की खेत मे ठंड लगने से मौत हो गई हैं। और आनन फानन में परिजनों को सूचना दिया । जहाँ परिजनो ने मृतक किसान देव नारायण सिंह घर ले आये।और गड़वार पुलिस को इस घटना की जानकारी दी गई।सूचना पर पुलिस मौके पर पहुचकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भेज दिया।
वही एसडीएम रसड़ा की माने तो किसान का पोस्टमार्टम किया जाएगा और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कोई कार्यवाही की जाएगी।
अमित कुमार
बलिया