यूपी के रामपुर में पंजाब एंड सिंध बैंक ने किसानों के साथ बड़ी धोखाधड़ी की है। बैंक के मैनजर ने फील्ड ऑफिसर के साथ मिल कर किसानों के साथ 15 करोड़ से ज़्यादा रुपये की धोखाधड़ी बैंक लोन देने के नाम पर की है। बैंक के मैनजर ने किसानो की ज़मीन की भूअंश बड़ा कर फ़र्ज़ी तरीके से उस पर लोन निकाल लिया। किसानो ने इस मामले में रामपुर ज़िला अधिकारी को पत्र देकर कार्यवाही की मांग की जिसमे जांच लीड बैंक द्वारा की गई जांच में बैंक मैनजर ओर फील्ड अफसर सहित 4 लोग दोषी पाए गए जिसमे बैंक मैनजर ऐके सिंहा ओर फील्ड अफसर धनंजय सेगल सहित 4 लोगो के खिलाफ सिविल लाइन में मुकदमा दर्ज कराया गया है। इस मामले में पुलिस जांच में जुट गई है।
रामपुर की तहसील शाहबाद क्षेत्र के ग्राम परोता, ग्राम अनवा, ग्राम ओसी, ग्राम टाण्डा, ग्राम मोतीपुरा,ग्राम रामपुरा, ग्राम नबीगंज जिसे कई और गांवों के किसानो से बैंक मैनजर ऐके सिंहा ओर फील्ड अफसर धनंजय सेगल सहित 4 लोगो ने किसानों को लोन देने के नाम पर किसानों की ज़मीन का भु अंश बड़ा कर , जैसे किसी किसान की 2 बीघा जमीन है तो उसे 20 बीघा कर ली और लोन निकाल कर डकार गए ऐसे इन लोगो ने फ़र्ज़ी तरीके से किसानों की ज़मीन से लोन निकाल लिया और किसानो को यह कह दिया कि आपके का लोन स्वाकार नही हुआ। किसानो को इस खोटाले का जब पता लगा तब उनको बैंक से नोटिस आया और कई किसानो की आरसी कट गई। किसानो के साथ हुई धोखाधड़ी को लेकर किसान नेता परशुराम शर्मा ने विरोध प्रदर्शन किया और बैकं के खिलाफ नारेबाजी की तब जाकर कही बैंक के खोटाले बाज़ मैनजर ओर फील्ड अफसर सहित 4 के खिलाफ सिविल लाइन कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। फ़िलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।
वहीँ इस मामले में एएसपी अरुण कुमार ने बताया कि बैंक के मैनजर सहित 4 के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर ली गई है और कार्यवाही जारी है।
अभिषेक शर्मा
रामपुर