You are here
Home > breaking news > अलीगढ़ पुलिस ने गाय को बचाने के लिए सराहनीय कदम उठाया

अलीगढ़ पुलिस ने गाय को बचाने के लिए सराहनीय कदम उठाया

Aligarh police took commendable steps to save cow

Share This:

अलीगढ में दूध नहीं देने वाली गायों की बेकद्री को देखते हुए अलीगढ़ पुलिस ने एक सराहनीय पहल की है। एसएसपी अजय साहनी ने कहा है कि अब दूध नहीं देने वाली गायों को पुलिस अधिकारी भी अपने पास पालेंगे। एसएसपी खुद एक गाय रखेंगे। इसके अलावा एसपी, सीओ और एसओ ऐसे ही एक एक गाय रखेंगे ताकि इससे समाज में एक प्रेरणा हो सके और लोग ऐसी निराश्रित गायों को रखने के लिए आगे आएं। ये पहल नये साल में साकार होगी। पुलिस अधिकारियों के बीच एसएसपी के इस फैसले को लेकर चर्चा है। गौर हो कि गुजर रखे पखवाड़े में आवारा गोवंश को लेकर पूरे जनपद में जबरदस्त हायतौब्बा मची हुई है। फसलों को गोवंश से बचाने के लिए किसान इनको सरकारी स्कूल, पंचायत भवन और अस्पतालों में बंद कर रहे हैं। पुलिस भी इनसे खासी परेशान हैं। ऐसे में एसएसपी की इस पहल से आम लोगों को निराश्रित गायों को पालने की प्रेरणा मिलेगी।वही एसएसपी की पहल से खुश होकर हिन्दू महासभा की राष्ट्रीय सचिव पूजा सकून पाण्डेय ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ एसएसपी अजय साहनी को समानित किया है,ओर उन्होंने कहा है ,इस तरह से अगर सभी करने लगें मानो जो गो माता को लेकर हंगामा हो रहा है वह निशिचित ही खत्म हो जाएगा।

अजय कुमार
अलीगढ़

Leave a Reply

Top