You are here
Home > breaking news > सरकार द्वारा दिव्यांग जनों को मुख्यधारा से जोड़ने और लाभान्वित करने का प्रयास

सरकार द्वारा दिव्यांग जनों को मुख्यधारा से जोड़ने और लाभान्वित करने का प्रयास

This scheme of government smiles on the face of Divyang

Share This:

जौनपुर प्रदेश सरकार द्वारा दिव्यांग जनों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए उनको हर तरह से लाभान्वित करने का प्रयास सरकार द्वारा किया जा रहा है आज इसी क्रम में सरकार द्वारा दिव्यांग जनों को ड्राई साइकिल का वितरण किया गया नगर की रचना दिव्यांग विद्यालय पर नगर विकास राज्य मंत्री गिरीश यादव द्वारा दिव्यांग जनों को माला पहनाकर ट्राई साइकिल प्रदान किया गया ट्राई साइकिल पाकर लोगों के चेहरे खिल गए साइकिल प्राप्त लोगों ने सरकार के इस पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि ट्राई साइकिल पाकर बहुत अच्छा महसूस कर रहे हैं इससे हमारा काम आसान हो गया है यह सरकार की अच्छी पहल है।

दिव्यांग जनों को ट्राई साइकिल वितरण के उपरांत राज्य मंत्री गिरीश यादव ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है इसके द्वारा सभी दिव्या दिव्यांग जनों को ट्राई साइकिल व अन्य उपकरण प्रदान किया जाना है आज जनपद जौनपुर में 22 लोगों को यह वितरण किया गया है जिससे इनको अपने दैनिक कार्य करने में आसानी हो सके और उनको किसी के ऊपर निर्भर रहना पड़े। हमारी सरकार अपने वादे पर पूरी तरह से खरा उतर रही है। सरकार की प्राथमिकता है कि कोई भी दिव्यांगजन ऐसा नहीं बचेगा जिसको साइकिल और पेंशन न मिले सरकार इसका अभियान चलाकर प्राथमिकता के आधार पर सभी लोगों को ट्राई साइकिल और पेंशन दिलाने का काम कर रही है ।

जिला दिव्यांग वितरण अधिकारी ने बताया कि जिले में कुल 177 लोगों को ट्राई साइकिल वितरित किया जाना है जिसमें आज सदर में 22 वर्षों बी ब्लॉक में 28 लोगों को साइकिल दिया जा रहा है साथ ही अन्य ब्लॉकों पर कैंप लगाकर एक-दो दिन में सभी को साइकिल वितरित कर दिया जाएगा इसके लिए शासन से 15 लाख 25 हजार रुपए भी प्राप्त हुआ था जिसके क्रम में यह काम किया गया है।

अभिषेक पांडेय
जौनपुर

Leave a Reply

Top