हरियाणवी गायिका-डांसर और एक्ट्रेस सपना चौधरी के प्रशंसकों को झटका लगा है। मेरठ में आयोजित होने वाले सपना चौधरी के कार्यक्रम के लिए प्रशासन ने कानून व्यवस्था का हवाला देते हुए अनुमति नहीं दी है। वहीं बिना अनुमति के प्रचार करने के मामले में आयोजक के खिलाफ सदर बाजार थाने में केस दर्ज किया गया है।
एसपी सिटी रणविजय सिंह के अनुसार, सपना चौधरी के चार जनवरी 2019 को भैंसाली मैदान में कार्यक्रम के आयोजन को लेकर जानकारी मिली थी। आयोजक ने इस कार्यक्रम का प्रचार भी करा दिया। प्रशासन को पता तो सामने आया कि कार्यक्रम की अनुमति के बिना ही टिकट भी बेचने शुरू कर दिए गये थे। मैसर्स श्रवार्ज कॉप्फ ओवरसीज प्रा.लि द्वारा सपना चौधरी तंदूरी नाइट कार्यक्रम का आयोजन चार जनवरी को सदर बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत भैसाली मैदान में आयोजित किए जाने का प्रचार किया गया। एक हजार रुपये में स्टैंडिग टिकट, और तीन हजार रुपये में सोफे पर बैठने के फर्जी तरह से टिकट बेच दिए गए। कंपनी की तरफ से ही सभी व्यवस्था की बात कही गई थी।
एसपी सिटी का कहना है कि प्रशासन ने कार्यक्रम के लिए अनुमति नहीं दी। जिसमें भी बताया गया कि पूर्व में कंकरखेड़ा के डाबका में बिना कार्यक्रम में असलहों पर ठुमके लगे थे। जिस पर काफी बखेड़ा हुआ और पुलिस को लाठी फटकारनी पड़ी थी। डाबका गांव में आयोजक पर भी मुकदमा किया गया था। शहर संवेदनशील है, ऐसे में कानून व्यवस्था बिगड़ने का डर है। सदर बाजार थाने के दरोगा प्रमोद कुमार की तरफ से आयोजक विमल गोयल के खिलाफ धारा 188, 420, 291 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
प्रदीप शर्मा
मेरठ